Mohali News: नकली दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी, मोतिया रॉयल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों पर मामला दर्ज
मोहाली में मोतिया रॉयल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों प्रवीण कांसल नीरज कांसल और इंदु कांसल के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर वर्ष 2011 से 2013 के बीच झूठे दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षर के माध्यम से चंडीगढ़ व पंचकूला की संपत्तियों को अवैध रूप से अपने नाम करवाने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में मोतिया रॉयल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के तीन निदेशकों प्रवीण कांसल उर्फ राकी, नीरज कांसल और इंदु कांसल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार, वर्ष 2011 से 2013 के बीच इन आरोपियों ने झूठे दस्तावेज, जाली हस्ताक्षर और अवैध कंपनियों के माध्यम से चंडीगढ़ व पंचकूला में स्थित कई संपत्तियों का स्वामित्व गलत तरीके से अपने नाम पर करवाया।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है। प्रथम सूचना प्रतिवेदन में उल्लेख है कि संपत्तियों का स्थानांतरण साझेदारों को बिना सूचित किए किया गया और कथित रूप से नकली कंपनियों के माध्यम से दस्तावेजों को वैध रूप देने का प्रयास किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ कर इस घोटाले में सम्मिलित अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।