पंजाब में अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, चार अधिकारी PCS से बने IAS; पढ़ें इनके नाम
पंजाब के छह पीसीएस अधिकारियों में से चार अब आईएएस बन गए हैं। केंद्रीय लोक सेवा आयोग की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जेएस औलख के रिटायरमेंट और लतीफ अहमद के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के कारण दो पद खाली रह गए। यूपीएससी की 16 जुलाई की बैठक में पांच अधिकारियों के नाम क्लियर किए गए थे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के छह में से चार पीसीएस अधिकारी आइएएस बन गए हैं। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की पिछले महीने हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार के पर्सोनल मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें चार पीसीएस अफसरों को आइएएस बनाने की मंजूरी दे दी है।
एक पीसीएस अधिकारी जेएस औलख के प्रीमैच्योर रिटायरमेंट ले लेने और एक अन्य लतीफ अहमद के 31 जुलाई को रिटायर होने के कारण इन दो पोस्टों पर किसी को आइएएस नहीं बनाया गया है। यूपीएससी ने 16 जुलाई को हुई बैठक, जिसमें मुख्य सचिव केएपी सिन्हा भी शामिल हुए थे, में पांच अधिकारियों के नाम आइएएस के लिए क्लियर किए गए हैं, उनमें सबसे पहले लतीफ अहमद का था लेकिन उनकी रिटायरमेंट 31 जुलाई को हो जाने के कारण उनको आइएएस में प्रमोट नहीं किया गया। वह इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
उनके अलावा राजदीप सिंह बराड़ भी आइएएस के लिए प्रमोट हो गए हैं। पीआरटीसी के एमडी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, यूटी चंडीगढ़ डेपुटेशन पर गए हरशुइंद्र सिंह बराड़ व रूबिंदरजीत सिंह बराड़ भी इस सूची में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।