चंडीगढ़ में हथियार सप्लायर समेत चार गिरफ्तार, हरियाणा-पंजाब में भी नेटवर्क
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने ट्राईसिटी में सक्रिय चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक हथियार सप्लायर भी शामिल है। उनके पास से पांच देसी कट्टे दस कारतूस और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं। आरोपियों में तीन स्थानीय युवक और एक लुधियाना का सप्लायर है जिन्होंने पुराने झगड़े के चलते हथियार खरीदे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। क्राइम ब्रांच ने ट्राईसिटी में सक्रिय कुख्यात और वांछित अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनका नेटवर्क पंजाब और हरियाणा में भी फैला है। आरोपितों से पांच कट्टे, दस कारतूस और दो लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। आरोपिताें में तीन स्थानीय युवक और एक लुधियाना का हथियार सप्लायर शामिल है। यह कार्रवाई डीएसपी क्राइम धीरज कुमार के दिशा-निर्देशन में की गई।
7 सितंबर को एएसआई करमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी शहर में गश्त पर थी। इस दौरान सेक्टर-56, खेल परिसर के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-38 डड्डूमाजरा निवासी रोहन (21) और उसका साथी सुमित (22) सफेद बोलेरो गाड़ी में हथियारों के साथ घूम रहे हैं। दोनों को पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी में एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और छह कारतूस बरामद हुए।
दोनों को गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। उनकी निशानदेही पर अगले दिन 8 सितंबर को आरोपित सेक्टर-56 निवासी मोहित को सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा और पंजाब (लुधियाना, रोहतक, कुरुक्षेत्र, खन्ना) में छापेमारी की। मुख्य सप्लायर बबलू को रोहतक से गिरफ्तार किया गया। बबलू से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे, तीन कारतूस और हुंडई अल्काजार गाड़ी बरामद हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोहन, सुमित और मोहित का कुछ स्थानीय युवकों के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। बीते समय में इन पर हमला भी हुआ था, जिसमें रोहन के चाचा बंटी घायल हुए थे। बदला लेने और अपनी सुरक्षा के लिए इन्होंने लुधियाना निवासी सप्लायर बबलू से अवैध हथियार खरीदे। आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-11, क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
आरोपियों का प्रोफाइल
-रोहन और सुमित दोनों ड्रम (ढोल) बजाने का काम करते हैं।
-मोहित 9वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है, स्थानीय निवासी है।
-बबलू (लुधियाना निवासी) 7वीं तक पढ़ा है और हथियार सप्लायर के रूप में सक्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।