Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी को तरसे चंडीगढ़ में क्रिकेट स्टेडियम, 3 साल से नहीं हुआ कोई बड़ा मैच

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 03:57 PM (IST)

    आलम यह है कि पीसीए मोहाली में वर्ष 2016 में आखिरी टेस्ट मैच हुआ था जबकि अंतिम वनडे और टी- 20मैच वर्ष 2019 में हुआ था। वहीं क्रिकेट स्टेडियम -16 में अं ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रिकेट स्टेडियम -16 में अंतिम वनडे मैच 1985 में तो टेस्ट मैच 1990 में हुआ था। फाइल फोटो

    विकास शर्मा, चंडीगढ़। देशभर में क्रिकेट को लेकर खासा क्रेज रहता है। चंडीगढ़ में भी क्रिकेट प्रेमियों की तादात कई ज्यादा है, लेकिन ट्राईसिटी के क्रिकेट प्रेमी अपने शहर में इंटरनेशनल मैच न होने से खासे मायूस भी हैं।  ट्राईसिटी में मौजूदा समय में चार क्रिकेट स्टेडियम हैं। इसमें पीसीए मोहाली, क्रिकेट स्टेडियम-16 , मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम और पंचकूला का ताऊदेवी लाल क्रिकेट स्टेडियम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 और पीसीए आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में तो इंटरनेशनल मुकाबलों का आयोजन भी हो चुका है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का काम भी लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है। बाजवजूद बीते कई सालों से ट्राईसिटी में कोई बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ है। आलम यह है कि पीसीए मोहाली में वर्ष 2016 में आखिरी टेस्ट मैच हुआ था, जबकि अंतिम वनडे और टी- 20 मैच वर्ष 2019 में इस मैदान में खेला गया था। वहीं क्रिकेट स्टेडियम -16 में अंतिम वनडे मैच 1985 में तो टेस्ट मैच 1990 में खेला गया था।

    आइएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में भी तीन सालों से कोई बड़ा आयोजन नहीं

    पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1993 को हुई थी। स्टेडियम में 26 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। स्टेडियम में पहला वनडे मैच 22 नंवबर 1993 को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। वहीं अंतिम वनडे मैच 10 मार्च 2019 को इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 10-14 दिंसबर1994 को इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच में खेला गया था। वहीं अंतिम टेस्ट मैच 26-30 नंवबर 2016 को इंडिया और इंग्लैंड के बीच में खेला गया। पीसीए मोहाली में पहला टी -20 मैच 12 दिंसबर 2009 को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था। वहीं अंतिम टी-20 मैच 18 सितंबर, 2019 को खेला गया था। लेकिन अब बीते तीन साल से इस क्रिकेट स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।

    वर्ष 2022 में खत्म होगा इंतजार

    छह साल बाद आइएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली एक बार फिर टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। अगले साल इंडियन क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेलेगी। यह मैच 5 से 9 मार्च 2022 को खेला जाएगा। बता दें इससे पहले स्टेडियम में अंतिम टेस्ट मैच 26-30 नंवबर 2016 को इंडिया और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था। श्रीलंका की टीम इसी दौरे के दौरान एक टी- 20 मैच भी आइएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेलेगी। यह मैच 13 मार्च 2022 को आयोजित होगा।