Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेअदबी मामले में एसआइटी के सामने पेश नहीं होंगे पंजाब के पूर्व सीएम बादल, जानें क्‍या बताया कारण

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jun 2021 06:41 PM (IST)

    पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल बेअदबी मामले में विशेष जांच दल के समक्ष पेश नहीं होंगे। उनको एसआइटी ने 16 जून को पेश होने को कहा था। प्रकाश सिंह बादल ने स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने का हवाला देकर एसआइटी के सामने पेश होने से इन्‍कार किया है।

    Hero Image
    पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की फाइल फोटो।

    चंडीगढ़, जेएनएन। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल 16 जून को बेअदबी मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) के समक्ष पेश नहीं होंगे। वह सेहत ठीक नहीं होने के कारण एसआइटी के सामने पेश नहीं होंगे। यह जानकारी अकाली दल के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश सिंह बादल ने पत्र लिख कर एसआइटी को कहा, जब सेहत ठीक होगी जांच में शामिल होंगे

    चीमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से एसआइटी को लिखित में बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में कहा गया है कि जब उनकी सेहत ठीक होगी तो वह जांच में शामिल हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेकाश सिंह बादल को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी फायरिंग मामले की जांच के लिए गठित की गई नई एसआइटी ने 16 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा था।

    डा. चीमा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को डाक्टरों ने आराम की सलाह दी है, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। 95वें वर्षीय प्रकाश सिंह को एसआइटी ने 14 अक्टूबर 2015 और 7 अगस्त 2018 को कोटकपूरा शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो प्राथमिकी के संबंध में तलब किया था। बादल को 16 जून को सुबह 10.40 बजे एसआइटी के सामने पेश होना था। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित नई एसआइटी का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी एल के यादव कर रहे हैं।

    एसआइटी के समक्ष संबंधित रिकॉर्ड के साथ व्यक्तिगत रूप से दिनांक 16.06.2021 को सुबह 10:30 बजे पीएसपीसीएल रेस्ट हाउस, फेज -8 एसएएस नगर (मोहाली) में उपरोक्त जांच के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था। सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर 16 जून को बादल की होने वाली पेशी पर टिकी हुई थी। पुरानी एसआइटी ने नवंबर 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी।

    इस पूछताछ के दौरान भी हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ था। जब कुंवर अकेले ही 2.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंच गए थे। इस पर बादल ने उन्हें अपने सीनियर अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा था। बाद में कुंवर ने एसआइटी प्रमुख प्रबोध कुमार को बुलाया था। तब जाकर 45 तक मिनट तक एसआइटी ने बादल से पूछताछ की थी। अब देखना होगा कि एसआइटी बादल को पुन: समन भेजती है या बादल खुद ही समय लेकर एसआइटी के समक्ष पेश होते है।

     पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें