'आठ लाख तो क्या, एक भी राशन कार्ड नहीं काटेगी पंजाब सरकार', सीएम भगवंत मान का बड़ा एलान
पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के बीच राशन कार्ड को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। केंद्र ने आठ लाख राशन कार्ड रद्द करने का आदेश दिया है जिसका मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे 32 लाख लोग प्रभावित होंगे और वे एक भी कार्ड नहीं कटने देंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर चल रहे टकराव के बीच अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। केंद्र सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आठ लाख राशन कार्ड हटाने का आदेश दिया था, उसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कह दिया कि सरकार एक भी राशन कार्ड नहीं काटेगी। उनका कहना है कि इस फरमान से पंजाब के 32 लाख लोग प्रभावित होंगे क्योंकि हर कार्ड पर चार से पांच लोग जुड़े हुए हैं।
केंद्र के इस फैसले पर भाजपा को ‘राशन चोर’ की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह न केवल ‘वोट चोर’ है बल्कि ‘राशन चोर’ भी है लेकिन हम एक भी नाम नहीं हटाएंगे। वह इस मामले में केंद्र को पत्र लिख रहे हैं। यदि केंद्र ने फिर भी नाम हटाए तो भी हम अपनी सरकारी खरीद एजेंसी पनसप के माध्यम से लोगों को राशन उपलब्ध करवाएंगे। हम केंद्र सरकार से छह महीने का समय मांगेंगे।
हम अपने विभाग से इन कार्डों की जांच करवाएंगे ताकि पता चल सके कि कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जिसका राशन कार्ड न बन सकता हो और बन गया हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि जिन लोगों के नाम काटे जा रहे हैं, उनके पास कार, सरकारी नौकरी है, 25 लाख रुपये का टर्नओवर है और 2.5 एकड़ से अधिक जमीन है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1.53 करोड़ लाभार्थी हैं। हमने 1.29 करोड़ लाभार्थियों का सत्यापन किया है। हम छह महीने में बाकी का सत्यापन कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में अपनाए गए मापदंडों पर भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक थे और मेरे चाचा एक किसान। यदि मेरे पिता अलग हो गए और राशन कार्ड मेरे पिता के नाम पर था तो क्या इसका मतलब यह था कि मेरे चाचा को बिना राशन के रहना पड़ेगा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के भाजपाई अपने कैंपों के जरिए ये क्यों नहीं बता रहे हैं कि केंद्र सरकार ने आठ लाख परिवारों का राशन कार्ड काट दिया है। भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप किसी का निजी डाटा कैसे ले सकते हैं। हमने भी महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने की अपनी योजना चलानी है लेकिन हम इसके लिए उनका निजी डाटा नहीं मांगेंगे।
जो भाजपा के नेता कर रहे हैं, वह तो निजता का हनन है। हरियाणा में दो ईवीएम मशीनों की दोबारा गिनती हुई और सरपंच का चुनाव हारने वाला व्यक्ति जीत गया। इन लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्वाचन क्षेत्र में भी वोट काटे हैं। वे अपने लोगों को भी नहीं छोड़ते।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार के विरोध के बावजूद बीबीएमबी ने डैमों पर सीआइएसएफ की सुरक्षा लगा दी है। मैं खुद केंद्र सरकार के समक्ष इस पर अपना विरोध जताऊंगा। पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि पौंग बांध खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पानी छोड़ना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।