Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डंकी रूट से अमेरिका जा रहे थे पांच पंजाबी, कोलंबिया में गैंग ने बना लिया बंधक; वीडियो बनाकर लगाई बचाने की गुहार

    Updated: Fri, 16 May 2025 03:50 PM (IST)

    पंजाब के पांच युवक डंकी रूट से अमेरिका जा रहे थे तभी कोलंबिया में एक गैंग ने उन्हें बंधक बना लिया। युवकों ने राज्यसभा सांसद सतनाम संधू से वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई। संधू ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया जिसके बाद युवकों को गैंग के कब्जे से छुड़ाया गया।

    Hero Image
    डंकी रूट से अमेरिका जा रहे थे पांच पंजाबी (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। डंकी रूट के रास्ते पंजाब से अमेरिका जा रहे पंजाब के पांच युवकों को कोलंबिया के एक गैंग ने कैद कर लिया। उक्त गैंग की कैद में फंसे युवकों ने किसी तरह एक वीडियो बना राज्यसभा सदस्य सतनाम संधू से उनकी जान बचाने की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वीडियो सांसद संधू के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत विदेश मंत्रालय से संपर्क कर उन युवकों को उक्त गैंग के कब्जे से मुक्त करवाया है।

    विदेश मंत्रालय ने करवाया मुक्त

    विदेश मंत्रालय ने जिन युवकों को आजाद करवाया है उनकी पहचान अमृतसर निवासी करनदीप सिंह, अमृतससर के जै सिंह वाला निवासी रमनदीप सिंह, अमृतसर के गंधू किल्चा निवासी लवदीप सिंह और जालंधर के राजिंदर सिंह और गुरनाम सिंह हैं।

    युवकों ने सोशल मीडिया पर बनाया वीडियो

    संधू ने बताया कि उन्हें उक्त युवकों के बारे में कोलंबिया के इक्वाडोर के एक होटल में रुके नरेंद्र गिल से जानकारी मिली। संधू ने बताया कि युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया कि उन्हें कोलंबिया के कापुरगाना कस्बे में स्थानीय गैंग द्वारा धमकाया जा रहा है और उनसे 20 हजार डॉलर की मांग की जा रही है।

    उनके मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए गए हैं। वे डंकी रूट से अमेरिका की तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।