सोना-चांदी खरीदने का सबसे बेस्ट टाइम, फेस्टिव सीजन में इतना सस्ता कहीं नहीं मिलेगा; पढ़िए रेट
चंडीगढ़ में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे खरीदारों में चिंता है। ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार दिवाली तक कीमतें 1.2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। वर्तमान में 24 कैरेट सोने का भाव 1.14 लाख रुपये है जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। डॉलर के कमजोर होने के कारण विशेषज्ञ कीमतों में और वृद्धि की आशंका जता रहे हैं।

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़ । नवरात्र शुरू होने में सिर्फ पांच दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आप फेस्टिवल सीजन या धनतेरस में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी इस समय भी खरीदने का अच्छा मौका है क्योंकि सोने के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। ज्वेलर्स एसोसिएशन की मानें तो दीवाली तक सोने के रेट 1 लाख 20 से 22 हजार रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इस समय 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का रेट 1 लाख 14 हजार रुपये पहुंच गया है।
इस समय श्राद्ध में भी लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर माह में सोने का रेट 75 हजार था। ऐस में सोने का रेट 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा है।एक साल में इतनी बढ़ोतरी आज तक दर्ज नहीं की गई है, सोने की इस समय रिकाॅर्ड तोड़ कीमतें हैं । चांदी के रेट में भी पिछले सप्ताह के मुकाबले में पांच हजार रुपये का इजाफा हो गया है। चांदी का रेट भी प्रति किलो का रेट जो एक लाख 29 हजार था अब 1 लाख 34 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गया है । पिछले साल चांदी का रेट 91 हजार प्रति किलो थी ।
पिछले साल भी हुआ था ऐसा
पिछले साल भी दिवाली से पहले सोने से पहले रेट बढ़ने लग गए थे । इस बार भी ऐसा हो रहा है । सोने की कीमतें बढ़ने के पीछे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय बाजार का असर है । इस समय आभूषण विक्रेताओं के लिए यह चुनौती है कि कम वजन में किस तरह से आकर्षित आभूषण बनाए। पिछले साल दीवाली पर सोने का प्रति दस ग्राम का रेट 82 हजार रुपये था।
दीवाली के बाद छह हजार रुपये की गिरावट भी आई थी लेकिन उसके बाद दिसंबर में फिर से रेट बढ़ गया था। सोने की कीमतें 3,650 डालर के करीब पहुंच गई हैं, सोना इन दिनों इसलिए महंगा हो रहा है क्योंकि डालर कमजोर हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार जब डालर नीचे जाता है तो निवेशक सुरक्षित जगह की तलाश में सोने में पैसा लगाते हैं । इसी वजह से इसकी मांग बढ़ जाती है ।
डॉलर कमजोर होता है तो कीमतें और बढ़ेगी
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 1,029 रुपये चढ़कर 1,10,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया । यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के डेटा के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 3,679 डालर प्रति औंस है, जबकि इससे पहले यह 3,685 डालर प्रति औंस पर रहा था। एक्सपर्ट्स का मानना कि आने वाले दिनों में अगर अमेरिकी फेड ब्याज दर घटाता है और डालर और कमजोर होता है तो कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।