Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh: कनाडा में पंजाबी गायक Gippy Grewal के बंगले पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 12:03 AM (IST)

    शनिवार को कनाडा में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग की गई और इस घटना पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने दावा किया है। इसको लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि यह फायरिंग लॉरेंस ग्रुप ने करवाई है। बता दें कि कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल का बंगला है।

    Hero Image
    कनाडा में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर हुई फायरिंग (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Firing On Gippy Grewal Bungalow On Canada: कनाडा में शनिवार को पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के बंगले पर फायरिंग (Firing) की गई। यह दावा लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Lawrence Bishnoi) ने किया है। कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल का बंगला है और यहां पर फायरिंग हुई। इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया है कि यह फायरिंग लॉरेंस ग्रुप ने करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिप्पी ग्रेवाल का कोई बयान नहीं आया सामने

    हालांकि, इस मामले पर गिप्पी ग्रेवाल का इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इंटरनेट मीडिया पर बिश्नोई ने लिखा, “हां जी, सत श्री अकाल राम राम सबनू, आज वैंकूवर व्हॉइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई।

    गिप्पी की लॉन्च होने वाली है मौजा ही मौजा फिल्म

    बता दें कि गिप्पी की कॉमेडी फिल्म 'मौजा ही मौजा' आ रही है। गत गुरुवार को ही इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है और इसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी गिप्पी ग्रेवाल की 'मौजा ही मौजा' मूवी का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में फिल्म की टीम को शुभाकामनाएं दीं हैं।

    ये भी पढे़ं- तिहरे हत्या कांड का आरोपित गुरदास सिंह बठिंडा से काबू, आरोपित पांच दिन की रिमांड पर