Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:45 PM (IST)

    कनाडा के सरी में कामेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर फायरिंग हुई। सरी पुलिस के अनुसार सुबह 440 बजे हुई फायरिंग में कैफे की खिड़कियाँ टूट गईं लेकिन स्टाफ सुरक्षित है। इससे पहले 10 जुलाई को भी फायरिंग हुई थी जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी। इस बार गोल्डी ढिल्लों ने जिम्मेदारी ली है। स्थानीय विधायक इलेनोर सटूको ने घटना की निंदा की है।

    Hero Image
    कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे के बाहर फिर फायरिंग हुई है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रसिद्ध कामेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरी में खोले गए कैप्स कैफे वीरवार को एक फिर फायरिंग की गई। सरी पुलिस के अनुसार कैफे पर सुबह 4:40 बजे फायरिंग की गई। इस दौरान कैफे की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। हालांकि, कैफे में मौजूद स्टाफ का बाल-बाल बचाव हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले दस जुलाई को भी इसी कैफे पर फायरिंग की गई थी और तब इसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। इस बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े गैंग्सटर गोल्डी ढिल्लों ने ली है।

    इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में ढिल्लों के गुर्गे कार में बैठकर कैफे पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। वीरवार को हुी फायरिंग की कंजरवेटिव पार्टी के स्थानीय विधायक इलेनोर सटूको ने कड़ी निंदा की है।

    उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा है कि इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस की ओर से इस घटना की जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

    यह पहला मामला नहीं है जब विदेश में भारतीय कलाकारों के घरों या कैफे पर फायरिंग की गई हो। इससे पहले पिछले साल वेंकुवर में गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। वर्ष 2023 में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर फायरिंग के अलावा कई अन्य कलाकारों के घर के बाहर भी गोलियां चल चुकी हैं।