Photos: चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में लगी आग, कई दुकानें चपेट में आई, मची अफरा तफरी
चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में आग लगी है। मोहाली और चंडीगढ़ के बार्डर एरिया में सेक्टर-56 स्थित फर्नीचर मार्केट में भयंकर आग लगी है। कई दुकानें आग की चपेट में आई हैं। आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठ रहा है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में आग लगी है। मोहाली और चंडीगढ़ के बार्डर एरिया में सेक्टर-53 स्थित फर्नीचर मार्केट में भयंकर आग लगी है। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। कई दुकानें आग की चपेट में आई हैं। आग लगने के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दे दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंची गई है। आग का काला धुआं आसपास के एरिया में फैल रहा है।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे के करीब फर्नीचर मार्केट में आग लगने की घटना घटी है।
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक एक दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। उस दुकान में आग लगने से दूसरी दुकानें भी आग चपेट में आ गई हैं। इसके बाद एक के बाद एक 9 से 10 दुकानों में आग फैल गई। उनमें रखा फर्नीचर जल गया है।
वहीं, आग लगने के बाद दूसरे दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से सामान बाहर निकलाने में जुटे हैं। आग भयंकर रूप धारण कर रही है। वहीं, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और आसपास से गुजरने वाले ट्रैफिक को कंट्रोल करने में जुटी है।
कई दुकानदारों ने आग से सामान बचाने के लिए बाहर निकाल दिया है और सड़क पर रखा है। इस वजह से सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मार्केट की दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोका गया है।
सेक्टर-53 में चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट है। इस फर्नीचर मार्केट से दूसरे राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आते हैं। इस मार्केट में रोजाना लाखों रुपये का कारोबार होता है।
बता दें कि इससे पहले भी फर्नीचर मार्केट में आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हर साल यहां आग लगती है और कई दुकानों को नुकसान पहुंचता है। मार्केट में ज्यादातर दुकानें टीन शेड से बनाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।