Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, कई सेक्टरों तक फैला धुआं, सांस लेना भी मुश्किल

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 09:24 AM (IST)

    चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में सुबह अचानक आग लग गई। आग की वजह से निकल रहा धुआं शहर के कई सेक्टरों तक पहुंच गया है जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

    Hero Image
    लोग डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के डड्‌डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगी है। आग का धुआं सेक्टर-24 तक पहुंच गया है, जिससे हवा जहरीली हो रही है और लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल तो डड्डूमाजरा में रहने वाले लोगों का है, जो धुएं से परेशान हैं। वहीं, डंपिंग ग्राउंड के साथ लगती सड़क से गुजरना वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डपिंग ग्राउंड में आग लगने से धुआं डड्‌डूमाजरा, सेक्टर-38, सेक्टर-25, धनास और आसपास सेक्टरों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों का दम घुट रहा है। इतना ही नहीं धुआं घरों के अंदर आ रहा है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। 

    डंपिंग ग्रांउड जॉइंट एक्शन कमेटी के प्रधान दयाल कृष्ण ने कहा कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे डंपिंग ग्राउंड में लगे कूड़े के पहाड़ जैसे ढेर पर आग लगी है। हालांकि अभी तक आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है।  उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना की जांच होनी चाहिए। क्योंकि आग तड़के लगी है, ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबुझ कर कूड़े में आग लगाई है।

    बता दें कि डंपिंग ग्राउंड में हर साल गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं होती हैं। डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के बाद कई दिनों तक सुलगती रहती है। इससे कई किलोमीटर धुआं फैल जाता है। इससे पहले बीते साल मार्च महीने में आग लगी थी। डंपिंग ग्राउंड में कचरा का पहाड़ बना हुआ है। शहर से रोजाना निकलने वाला 500 टन कचरा डंपिंग ग्राउंड में स्टोर हो रहा है, जिस वजह से दिन प्रतिदिन यहां कचरे का पहाड़ बनता जा रहा है।