पंजाब के वित्त मंत्री ने कर्मचारी यूनियनों को दिया भरोसा, वाजिब मांगों का होगा समाधान
कैबिनेट सब कमेटी के चेयरमैन हरपाल चीमा ने पावरकॉम एंड ट्रांसको एम्प्लॉइज यूनियन समेत कई कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी जायज मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। वित्त मंत्री ने अधिकारियों को मांगों से जुड़े प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जल्द समाधान निकाला जा सके। उन्होंने आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के साथ भी बैठकें कीं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आपकी जो भी वाजिब मांगें हैं उनका समाधान कराया जाएगा। यह आश्वासन सोमवार को वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों को दिया। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी के चेयरमैन हरपाल चीमा ने पावरकाम एंड ट्रांसको कॉन्ट्रैक्चुअल एम्प्लॉइज यूनियन, पंजाब आयुर्वेदिक मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन और होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और पीएसपीसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर एके सिन्हा भी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान वित्त मंत्री को यूनियन की जायज मांगों के समाधान के लिए विभाग द्वारा अब तक की गई कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी गई।
वित्त मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को इन मांगों से संबंधित एक प्रस्ताव तैयार करने और आगे की कार्रवाई को सुचारू बनाने के लिए वित्त एवं कार्मिक विभागों के साथ इस पर चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूनियन नेताओं को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार उनकी वाजिब मांगों के समाधान के लिए वचनबद्ध है।
यूनियन की ओर से राज्य प्रधान बलिहार सिंह, महासचिव टेक चंद और प्रेस सचिव इंदरप्रीत सिंह ने प्रतिनिधित्व किया। इससे पहले, सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पंजाब आयुर्वेदिक मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन और होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।
उन्होंने यूनियनों की मांगों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया और दोनों विभागों को निर्देश दिया कि वे जायज मांगों के शीघ्र समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करें और उन्हें वित्त विभाग को सौंपें।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से सरपरस्त डॉ. संजीव गोयल, प्रधान डॉ. अमनप्रीत सिंह और महासचिव डॉ. राजीव मेहता मौजूद थे। वहीं, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से सरपरस्त डॉ. राजीव, प्रधान डॉ. बलविंदर कुमार, महासचिव डॉ. हरिंदर पाल सिंह और उप प्रधान डॉ. ऋचा ने प्रतिनिधित्व किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।