Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पीढि़यों के बीच भावनात्मक रिश्तों की कहानी है 'उमरां च की रखिया'

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 07:16 PM (IST)

    निकाह मुकद्दर का फैसला पूनम और जिद्दी जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम चुके अभिनेता राज बब्बर एक बार फिर रुपहले पर्दे पर छाने वाले हैं। उनकी पंजाब ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो पीढि़यों के बीच भावनात्मक रिश्तों की कहानी है 'उमरां च की रखिया'

    विकास शर्मा, चंडीगढ़

    निकाह, मुकद्दर का फैसला, पूनम और जिद्दी जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम चुके अभिनेता राज बब्बर एक बार फिर रुपहले पर्दे पर छाने वाले हैं। उनकी पंजाबी फिल्म 'उमरां च की रखिया' इसी महीने 11 मार्च को चौपाल ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ पूनम ढिल्लो और गुरजेज सिंह हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिमरजीत सिंह हैं। बैकराउंड स्कोर जयदेव कुमार और गुरचरण सिंह ने दिया है। फिल्म में संगीत को भी खास तरजीह दी गई है। खासकर गुरमोह का कम्पोज किया हुआ गाना 'जुबान पे' और एमी विर्क का 'हां करगी' युवाओं को खूब पसंद आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सिमरजीत सिंह इससे पहले डैडी कूल-मुंडे फूल, अंग्रेज, चक जवाना, मर गए ओ लोको जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। समाज को आइना दिखाती है फिल्म

    फिल्म डायरेक्टर सिमरजीत सिंह का कहना है कि फिल्म 'उमरां च की रखिया' की पटकथा चंडीगढ़ में रहने वाले दो उम्रदराज महिला-पुरुष के ईद-गिर्द घूमती है, जो कि अपने बच्चों के सिगल पेरेंट्स हैं। फिल्म में दो पीढि़यों के बीच जनरेशन गैप, उनकी सोच और सोचने के तरीके को बेहद खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म का विषय काफी संजीदा है,जिसमें राज बब्बर और पूनम ढिल्लों ने अपने अभिनय से जीवंत बना दिया है। फिल्म में बताया गया है पढ़े लिखे और विचारों से स्वतंत्र होने के बावजूद हम उम्रदराज लोगों की भावनाओं व रिश्तों को समझने में कैसे चूक जाते हैं। कैसे बच्चों के बड़े होने के बाद उनकी अपनी सपनों की दुनिया बस जाती है और उनको जीवन देने वाले मां-बाप कैसे पीछे छूटकर वक्त से पहले ही बूढ़े हो जाते हैं। कभी न खत्म होने वाले इस अकेलेपन के बाद जब कोई उम्रदराज महिला-पुरुष दोस्त बनते हैं तो समाज व अपने उनके बारे में क्या सोचते हैं। सिगल पेरेंट्स की मुश्किलों और उनके सपने, जज्बातों को समेट हुए यह फिल्म मौजूदा समय के समाज को आइना दिखाती है। चौपाल ओटीटी पर 11 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

    'उमरां च की रखिया' फिल्म इसी महीने 11 मार्च को चौपाल ओटीटी पर रिलीज होगी। बता दें कि चौपाल ओटीटी ने रीजिनल कंटेंट को प्रमोट करने में अहम भूमिका निभा रहा है। पिटारा चैनल के मैनेजिग डायरेक्टर संदीप बंसल का कहना है कि चौपाल ओटीटी पर पंजाबी, हरयाणवी व भोजपुरी कंटेंट रिलीज किया जाता है। वर्ष 2021 में चौपाल ओटीटी पर 31 मूवीज और वेबसीरीज लांच हुई। इनमें पंछी, प्लीज किल मी, सीप, डस्टबिन और रेंजज जैसी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस साल भी 10 से अधिक फिल्में रिलीज की जाएंगी, जो यकीनन दर्शकों को दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ेंगी।