Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ से पटना के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:35 PM (IST)

    त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन नवरात्र से छठ महापर्व तक चलेगी जिससे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर वीरवार को चलेगी। अंबाला से भी कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    फेस्टिवल सीजन में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नवरात्र के दौरान शुरू होकर छठ महापर्व तक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी। फेस्टिवल सीजन में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को इससे फायदा मिलेगा। रेलवे का कहना है कि समय पर आरक्षण कराकर यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अनुसार चंडीगढ़–पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04504) का संचालन 25 सितंबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक वीरवार को होगा। यह ट्रेन रात 9 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और अगले दिन रात 11 बजकर 35 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

    इसी तरह वापसी में 04503 पटना–चंडीगढ़ फेस्टिवर स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर पटना से रवाना होकर अगले दिन रात 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलने के बाद अंबाला, सहारनपुर, लखनऊ, वाराणसी, बक्सर, आरा और दानापुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 

    अंबाला से होकर भी गुजरेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन्हें चंडीगढ़ से ट्रेन में सीट नहीं मिल पाएगी वह अंबाला कैंट स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी बुकिंग करवा सकता है। फेस्टिवल सीजन के दौरान अंबाला कैंट से भी कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिनमें अमृतसर–छपरा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04608/04607), जो 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी। इसके अलाव कटिहार–अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (05736/05735) का संचालन 17 सितंबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner