पंजाब में बब्बर खालसा का खौफनाक प्लान, FBI ने NIA को सौंपा आतंकियों का ब्लूप्रिंट; 32 से ज्यादा आतंकी एक्टिव
एफबीआई ने एनआईए के साथ आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशियां के पंजाब में आतंकी मॉड्यूल (Punjab Terror Module) का ब्लूप्रिंट साझा किया है। एफबीआई ने बताया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 32 आतंकी पंजाब में सक्रिय हैं जिनका सीधा कनेक्शन पाशियां से था। ये आतंकी पंजाब में हमलों की साजिश रच रहे थे और आईएसआई से जुड़े हुए हैं।
रोहित कुमार, चंडीगढ़। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के साथ आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशियां के पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का ब्लूप्रिंट सांझा किया किया है। एफबीआई ने बताया है कि पंजाब में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 32 आतंकी एक्टिव हैं, जो पाशियां के सीधा कनेक्शन में थे।
पाशियां से गिरफ्तारी के दौरान हुई पूछताछ में यह इनपुट एफबीआई के सामने आए थे। इनपुट में बताया गया है कि पंजाब में बड़े हमले की साजिश हो रही है क्योंकि इस समय बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप के 32 आतंकी एक्टिव हैं। इन आतंकियों का सीधा कनेक्शन आईएसआई के साथ है। वहीं, हैप्पी पाशियां के भी 12 से ज्यादा गुर्गे सक्रिय है।
मनोरंजन कालिया के घर पर अटैक आईएसआई की प्लानिंग थी
एनआईए दिल्ली अब पंजाब में बड़े एक्शन की तैयार में हैं। बीकेआई-आईएसआई के इन गुर्गों को दबोचने के लिए लगातार इनपुट जुटाए जा रहे हैं। पंजाब की कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी इस बार टारगेट किया गया है। इन गुर्गों को आईएसआई-बीकेआई न सिर्फ पंजाब में ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमले और टारगेट किलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा है, बल्कि पाशियां की मदद से पंजाब में टेरर मॉड्यूल के लिए नए लड़कों की भर्ती करने का भी टास्क दिया गया था।
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस थानों पर हुए ग्रेनेड अटैक के अलावा ये 32 गुर्गे बीकेआई-आईएसआई के इशारे पर न केवल टारगेट किलिंग को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे, बल्कि बड़े हमले की तैयारी में थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक के पीछे भी आईएसआई की प्लानिंग थी। एनआईए को सौंपे एफबीआई के ब्लूप्रिंट में इन 32 गुर्गों से जुड़े इनपुट और पहचान भी साझा की गई है।
एनआईए के मुताबिक पाकिस्तान बैठा बीकेआई चीफ आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा अब जीवन फौजी के जरिए अपने मॉड्यूल कोपारेट कर रहा है। पाशियां के बीकेआई-आईएसआई के लिए तैयार किए ये 32 आतंकी अब जीवन फौजी के साथ पंजाब में साजिशें रच रहे हैं। पंजाब, यूपी और हरियाणा में इन आतंकियों ने अपने कई ठिकाने बनाए हैं, जहां वह पनाह लेकर बैठे हैं, इसको लेकर एनआईए पंजाब, हरियाणा और यूपी पुलिस के साथ कई ज्वाइंट ऑपरेशन भी कर रही है।
लॉरेंस-शहजाद का वीडियो वायरल
उधर पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है।
शहजाद भट्टी- सलाम वालेकुम लॉरेंस भाई, सबसे पहले तो आप ये बताए की तबीयत कैसी है। सब खैर-खैरियत है। कोई परेशानी, कोई टेंशन, मैंने आपका मैसेज पूरा तसल्ली से सुना। देखे लॉरेंस भाई मैंने आपसे पहले बोला था। आपके जो दुश्मन होंगे वह हमारे दुश्मन होंगे। हमारे दुश्मन आपके दुश्मन होंगे। आपकी तरफ से पहले पाकिस्तान के लिए बोला गया फिर मैं बोला। मुझे अच्छा लगा कि आपने इस सारी चीज को समझा।
लॉरेंस बिश्नोई- हां ठीक है भाई, हां थोड़े दिन आई है काफी परेशानी, लेकिन अब माहौल सही है। नार्मल तो नहीं हुआ, लेकिन पहले से ठीक है। कुछ दिन तो काफी दिक्कत आ गई थी। कोई दिक्कत नहीं है, भाई हैं भाई रहेंगे।
शहजाद भट्टी- कोई दिक्कत नहीं है लॉरेंस भाई आप जैसे भाई थे, उसी तरह मेरे भाई रहेंगे। उम्मीद करता हूं कि ना पाकिस्तान के लिए कोई ऐसे अलफाज बोले न मैं बोलू। हां कोई यदि आपका धर्म टारगेट करता है, मेरी साइड (पाकिस्तान) तो आप मेरे को बताए। अगर मेरा इस्लाम उधर से (भारत) कोई टारगेट कोई करता है, तो मैं आपको बताउंगा। देखें सारे दुश्मन नहीं है। सभी के अपने मसले चलते रहते हैं। साथ-साथ हमें अपने मजहब के लिए भी काम करना चाहिए। हां देशों में मसले है और ये चलते रहते हैं। कोई दिक्कत नहीं है। आप भाई हैं और आप भाई ही रहेंगे।
लॉरेंस ने पहलगाम हमले के बाद बदले की दी थी धमकी
गौरतलब हो कि लॉरेंस गैंग ने कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट जारी कर लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले में बेकसूर लोग मारे गए। हम इसका बदला लेंगे। पाकिस्तानी में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा। इसके बाद शहजाद भट्टी ने लॉरेंस के लिए वीडियो जारी कर कहा कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो।
मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तू मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं?। भट्टी ने तब मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो और वीडियो मैसेज भी मीडिया को देने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।