Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में किसान नेताओं की केंद्र के साथ सातवीं बैठक आज, MSP गारंटी पर फिर होगी चर्चा; एंबुलेंस से आएंगे डल्लेवाल

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    Farmers Protest किसानों की लंबित मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े किसान नेताओं की बैठक 19 मार्च को सुबह ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसानों की आज फिर होगी केंद्र के साथ बातचीत (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण टीम, चंडीगढ़/संगरूर। एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जुड़े किसान नेताओं की बैठक 19 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगी। किसानों के साथ सातवें दौर की यह बैठक सेक्टर-26 के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने इस बारे में एसकेएम के दोनों संगठनों के नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को सूचित कर दिया है। इस बैठक में संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर 113 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल होंगे। वह बुधवार सुबह एंबुलेंस से चंडीगढ़ रवाना होंगे।

    कृषि मंत्रालय को दी गई पत्र से जानकारी

    किसान मोर्चा के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि मंगलवार को केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की तरफ से पत्र भेजकर बैठक की जानकारी दी गई है। बता दें कि एसकेएम (गैर-राजनीतिक) से जुड़े किसान पिछले एक वर्ष से खनौरी व शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं।

    किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने बताया कि बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेकर किसानों का पक्ष पूरी मजबूती से रखेगा।

    यह भी पढ़ें- Jagjit Singh Dallewal: कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल, जिन्होंने पीएम मोदी का ग्राफ खराब करने की कही बात

    ज्ञात हो कि किसानों ने 5 मार्च को राजधानी चंडीगढ़ में धरना दिया था। अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्य रूप से पंजाब के किसान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले चंडीगढ़ की ओर बढ़े। इस बीच किसानों के आंदोलन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने भारी सुरक्षा तैनात करके शहर के सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया था और यात्रियों को इन मार्गों से बचने की सलाह जारी की थी।

    पिछले चार महीने से कर रहे प्रदर्शन

    ज्ञात हो कि 26 नवंबर, 2024 को पंजाब पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल को डिटेन किया था। उन्हें साढ़े तीन बजे खनोरी बॉर्डर से ले जाया गया। जिसके बाद उन्होंने किसानों की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया।

    न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर फरवरी, 2024 से किसान धरने पर बैठे हैं। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले चार महीने से आमरण अनशन पर हैं। किसानों और केंद्र के बीच छह बार बातचीत हुई है। लेकिन इस वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

    यह भी पढ़ें- 'डल्लेवाल को कुछ भी हो सकता है', जगजीत सिंह की सेहत पर डॉक्टरों ने जताई चिंता; 15 जनवरी को SC में सुनवाई