Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में वाहनों की फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का खेल, कहीं आपकी गाड़ी में तो नहीं लगी है फेक HSRP

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 03:00 PM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने ऐसे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जो वाहनों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगता था। अगर आपने भी अपने वाहन पर कहीं बाहर से एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाया है तो हो सकता है वह फेक हो।

    Hero Image
    आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 40 फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद किए हैं।

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स (HSRP) न लगी होने पर ट्रैफिक पुलिस जमकर चालान काट रही है। वहीं, चालान भुगतान की राशि के तौर पर मोटी रकम चुकानी पड़ती है। दो पहिया वाहन चालकों के चालान होने पर तीन हजार रुपये और चार पहिया वाहनों का पांच हजार रुपये चालान है।  चंडीगढ़ में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने जा रहे हैं तो सतर्क रहिए। क्योंकि शहर में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का खेल चल रहा है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स के नाम पर निजी एजेंट या दुकानदार आपके साथ ज्यादा पैसा वसूली के साथ ठगी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जो वाहनों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगता था। अगर आपने भी अपने वाहन पर कहीं बाहर से नंबर प्लेट लगाया है तो हो सकता है वह फेक हो।

    चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित मोटर मार्केट में दुकान पर रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथारिटी से 10 गुना ज्यादा पैसा वसूलकर वाहनों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लगाने वाले मैकेनिक को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोटर मार्केट में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का यह फर्जीवाड़ा सेक्टर-41 का 36 वर्षीय तुषार अग्रवाल कर रहा था। पुलिस ने उसकी दुकान से 40 फर्जी नंबर प्लेट, प्लेट बनाने वाली डाई, पंचिंग कंप्यूटर, की-बोर्ड, रैबिट मशीन, प्लाटर सहित अन्य सामान भी बरामद किया। आरोपित तुषार अग्रवाल दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपित ने अबतक कुल कितने वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाए हैं।

    1200 से 2000 रुपये की वसूली, असली फीस 160 से 320 रुपये

    पुलिस के अनुसार चालान से बचने के लिए वाहन चालक आरोपित तुषार के झांसे में आकर फर्जी एचएसआरपी लगवा लेते थे। आरोपित तुषार चंडीगढ़ के वाहन चालकों से एक नंबर प्लेट का 1200 रुपये और बाहरी राज्यों के लोगों से 1500 से 2000 रुपये लेता था। जबकि आरएलए में दो पहिया वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का चार्ज 160 रुपये और चार पहिया वाहनों पर चार्ज 360 रुपये लगता है। 

    एक साल से कर रहा था फर्जीवाड़ा

    पुलिस के अनुसार आरोपित तुषार वर्ष 2002 से सेक्टर 38 (वेस्ट) के बूथ नंबर-189 में गाड़ियों की नंबर प्लेट को बनाने का काम करता है। आरोपित पिछले एक वर्ष से फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बना रहा था। तुषार ने फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाने लिए बाकायदा उसने डाई रखी हुई है। वह दिल्ली से नकली होलमार्क आदि लाकर यह फर्जी प्लेट्स बना रहा था। उसके बूथ पर रेड के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों की नंबर प्लेट्स बरामद हुईं।

    चंडीगढ़ नंबर प्लेट लगवाने का बेहद आसानी प्रक्रिया

    अभी वाहन चालकों को मैनुअली तरीके से सेक्टर-17 स्थित आरएलए दफ्तर जाकर एक विशेष विंडो पर एचएसआरपी के लिए आवेदन करना पड़ता है। इसके लिए वाहन मालिक को सिर्फ वाहन का इंश्योरेंस और आरसी की फोटो कापी जमा करनी होती है, जिस पर वाहन मालिक के हस्ताक्षर अनिवार्य है। इसके बाद दो पहिया के 160 और चार पहिया वाहनों के लिए नंबर प्लेट का 360 रुपये चार्ज उसी विंडो पर जमा करने होते हैं। इसके बाद विंडो पर बैठा कर्मचारी आपके पैसे की रसीद देगा और उस रसीद पर नंबर प्लेट लगाने की तारीख भी लिखी होती है। उस तारीक पर आरएलए दफ्तर के बैक साइड में स्लीप दिखाने के बाद नियुक्त निजी ठेकेदार के कारिंदे वाहन पर नंबर प्लेट लगाते हैं। नंबर प्लेट लगाने का भी कोई शुल्क नहीं देना होता है।