Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नकली कर्नल पर अब चलेगा मुकदमा, वर्दी की धौंस दिखा करता था ठगी, महिला कॉन्स्टेबल तक को नहीं बख्शा था

    By Ravi Atwal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Thu, 23 Oct 2025 06:20 PM (IST)

    एक नकली कर्नल, जो वर्दी की धौंस दिखाकर ठगी करता था, अब मुकदमे का सामना करेगा। उसने महिला कांस्टेबल तक को नहीं बख्शा। आरोपी वर्दी का इस्तेमाल लोगों को डराने और ठगी करने के लिए करता था। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि उसे सजा मिल सके।

    Hero Image

    चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आर्मी का कर्नल बनकर और वर्दी की धौंस दिखाकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार गणेश भट्ट के खिलाफ अब चंडीगढ़ जिला अदालत में मुकदमा चलेगा। चंडीगढ़ पुलिस ने भट्ट के खिलाफ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। उस पर एक महिला काॅन्स्टेबल से पांच लाख रुपये ठगने के आरोप हैं। भट्ट को क्राइम ब्रांच ने पंचकूला से गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में मामला ऑपरेशन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया था।

    केस के मुताबिक खुद को सेना का कर्नल बताकर आरोपित ने करीब एक साल तक पुलिस महकमे को गुमराह किया। नकली कर्नल ने पुलिस विभाग में धाक जमा रखी थी। वह लंबे समय से कर्नल की वर्दी पहनकर क्राइम ब्रांच और अन्य थानों में आना-जाना करता था। वह अक्सर एक इंस्पेक्टर के साथ पहुंचता और पुलिसकर्मियों को प्रभावित करता। यहां तक कि कई पुलिसकर्मी उसे देखकर सलामी ठोकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला काॅन्स्टेबल से की ठगी

    सेक्टर-11 थाने में तैनात एक महिला काॅन्स्टेबल उसकी चालबाजी का शिकार हो गई। नकली कर्नल ने उसके एक रिश्तेदार को नौकरी दिलवाने का लालच दिया और पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। बाद में जब वादा पूरा नहीं हुआ और उसकी असलियत सामने आने लगी, तो वह फरार हो गया। हालांकि क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को पंचकूला से पकड़ लिया था।