Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर गंदे वीडियो का लिंक भेज वसूली का धंधा, पंजाब से हैदराबाद तक नेटवर्क

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    स्टेट साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो का लिंक भेजकर पैसे मांगने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी पप्पू राम मीना पठानकोट का निवासी है। साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो हैदराबाद ने संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अश्लील लिंक भेजकर यूपीआई के माध्यम से भुगतान मांगता था।

    Hero Image
    आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी प्रविधानों के तहत जांच जारी है।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। सोशल मीडिया पर चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉएटेटिव एंड एब्यूसिव मैटीरियल के लिंक भेजकर लोगों से पैसे वसूली के धंधे का राजफाश हुआ है। आरोपित के खिलाफ स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पहचान पप्पू राम मीना के रूप में हुई है, जो जीआरईएफ स्टेशन पठानकोट का रहने वाला है। उसने अपना नेटवर्क हैदराबाद तक फैलाया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह इंटरफेथ भाभी चेटिंग जीआर और गैंगस्टर 320 जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉएटेटिव एंड एब्यूसिव मैटीरियल के लिंक भेजता था। साथ ही स्क्रीनशाट भेजकर लोगों को पूरे वीडियो कंटेंट के लिए दिए गए नंबर पर फोन-पे या यूपीआई स्कैनर के माध्यम से भुगतान करने को कहता था।

    चूंकि चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉएटेटिव एंड एब्यूसिव मैटीरियल को देखना या इसे किसी को भेजना पूरी तरह से गैरकानूनी और गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी प्रविधानों के तहत जांच जारी है।

    हैदराबाद से आया मैसेज तो अलर्ट हुई पंजाब पुलिस

    यह मामला तब उजागर हुआ जब साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो हैदराबाद की ओर से साइबर पेट्रोलिंग के दौरान कुछ संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई। जांच में पाया गया कि यह अकाउंट्स पंजाब के गुरदासपुर और पठानकोट से जुड़े आईपी एड्रेस से संचालित हो रहे थे।

    साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो हैदराबाद ने पंजाब पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और एक्शन टेकन रिपोर्ट सौंपने की सिफारिश की। इसके बाद स्टेट साइबर क्राइम विंग, पंजाब पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।