खुशखबरी! पंजाब में NOC के बिना प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख अगस्त तक बढ़ी, इन लोगों को होगा फायदा
पंजाब सरकार ने एनओसी के बिना प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने लोगों की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले यह सुविधा 1 मार्च 2025 से 31 अगस्त 2025 तक उपलब्ध थी। सरकार के इस कदम से छोट प्लॉट धारकों को फायदा होगा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग द्वारा एनओसी के बिना प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन की दी गई सुविधा की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक कर दिया है।
आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि लोगों की जोरदार मांग को देखते हुए अंतिम तिथि छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले, राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक एन.ओ.सी. के बिना प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन के लिए समय दिया गया था, और अब इसमें वृद्धि करते हुए 1 मार्च 2025 से 31 अगस्त 2025 तक इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
छोटे प्लॉट धारकों को होगा फायदा
मंत्री ने बताया कि पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन (संशोधन) अधिनियम, 2024 के माध्यम से भूमि रजिस्ट्रेशन के लिए एन.ओ.सी. की शर्त को समाप्त कर दिया गया था। इस संशोधन का उद्देश्य छोटे प्लॉट धारकों को राहत देने के साथ-साथ अवैध कॉलोनियों पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
लोग 28 फरवरी तक बढ़ाने की कर रहे थे मांग
उन्होंने कहा कि यह आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि इसका उद्देश्य प्लॉटों की रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्याओं को दूर करना और अनधिकृत कॉलोनियों के विकास पर रोक लगाना है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से तहसीलों में रजिस्ट्री करवाने वालों की लाइनें लग रही थी। लोग अंतिम तिथि 28 फरवरी को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
जालंधर सवा दो से ज्यादा दस्तावेज हुए रजिस्टर्ड
अवैध कॉलोनियों 500 वर्ग गज तक के प्लॉटों की बिना एनओसी रजिस्ट्री कराने को शुक्रवार आवेदनों का भारी भीड़ उमड़ी। पंजाब सरकार की तरफ से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक राहत देने की घोषणा हुई थी।
शुक्रवार को इसका अंतिम दिन मानकर आवेदक भारी संख्या में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंचे, लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से अब यह छूट की सुविधा 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
बिना एनओसी रजिस्ट्री करने के लिए 225 से ज्यादा आवेदक सब रजिस्टर कार्यालय में पहुंचे। वीरवार को भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का भारी रश उमड़ा था और मात्र सब रजिस्ट्रार कार्यालय जालंधर एक में ही वीरवार को 140 के लगभग दस्तावेज रजिस्टर करने के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट ली गई थी।
पंजाब सरकार की उपरोक्त स्कीम के अलावा रिस्पांस की दूसरी बड़ी वजह ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री कराने पर दो फीसद शुल्क लगाने की अटकले हैं, जिसका नोटिफिकेशन आगामी कुछ समय में होने की संभावना है। यही वजह है कि आवेदक जीपीए, एग्रीमेंट लेकर पहुंच रहे हैं, ताकि दो फीसद की अतिरिक्त फीस बचाई जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।