चंडीगढ़ के सबसे बड़े शापिंग माल नेक्सस Elante पर इस्टेट आफिस की कार्रवाई, लगाई पेनल्टी, 60 दिन का अल्टीमेटम
चंडीगढ़ के सबसे बड़े शापिंग डेस्टिनेशन नेक्सस एलांते को इस्टेट आफिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। संपदा कार्यालय ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित नेक्सस एलांते के अंदर की गई बिल्डिंग वायलेशन करने पर पेनल्टी लगाई है।

जागरण संवाददाता चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सबसे बड़े शापिंग डेस्टिनेशन नेक्सस एलांते को इस्टेट आफिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। संपदा कार्यालय ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित नेक्सस एलांते के अंदर की गई बिल्डिंग वायलेशन को लेकर यह नोटिस भेजा है। संपदा कार्यालय ने एलएनएटी मॉल की मैनेजमेंट को नोटिस भेजकर 60 दिन के भीतर यह बिल्डिंग वालेशन हटाने के लिए कहा हैं। संपदा कार्यालय ने चंडीगढ़ स्टेट रुल्स 2007 के तहत नोटिस जारी किया है।
बता दें कि इस्टेट आफिस की तरफ से नेक्सस एलांते को इसलिए यह नोटिस भेजा गया है क्योंकि एलांते के अंदर 19 कियोस्क लगाए गए हैं। यह काउंटर बिना किसी मंजूरी के लिए लगाए गए हैं जोकि नियमों के खिलाफ हैं। वहीं विभाग ने अब एलांते को इन्हें हटाने के साथ प्रति दिन के हिसाब से पेनल्टी भी लगाई है।
विभाग की तरफ से नेक्सस एलांते को बिल्डिंग वायलेशन को लेकर केवल नोटिस ही जारी नहीं किया गया है, लेकिन पर स्क्वेयर फीट एरिया पर प्रति दिन के हिसाब से पेनल्टी भी लगाई है। अगर यह पेनल्टी जमा नहीं कराई जाती है तो विभाग की ओर से लैंड रेवेन्यू के एरियर के तौर पर यह पैसा रिकवर किया जाएगा।
नियमों के मुताबिक नेक्सस एलांते के अंदर जो वायलेशन की गई है उस पर 6 रुपये प्रति दिन पर स्क्वेयर फीट के हिसाब से वायलेशन फीस तय की गई है। यह वायलेशन फीस धारकों को देनी होगी। एलांते के अंदर पब्लिक वाकिंग कारिडोर में 19 किसोस्क लगाए गए हैं जो कि पूरी तरह का इसे गैरकानूनी हैं इन कियोस्क से एलांते प्रबंधन लाखों रुपये महीने का किराया भी वसूल रहा है।
बता दें कि नेक्सस एलांते चंडीगढ़ का सबसे बड़ा शापिंग प्वाइंट है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। एलांते 20 एकड़ में फैला हुआ है। एलांते में चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि साथ लगते पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के लोग भी खास तौर पर शापिंग के लिए आते हैं। ट्राईसिटी के लोगों की यह पहली पसंद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।