Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में बिजली उपभोक्ताओं को SMS से मिलेगी पावर कट की जानकारी, मंत्री हरभजन सिंह ने शुरू की सेवा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:34 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में बिजली बंद होने पर हरेक व्यक्ति को एसएमएस से सूचना मिलेगी। इसमें बिजली जाने व आने के समय के बारे में जानकारी होगी। ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज इस सेवा का शुभारंभ किया।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ईटीओ एसएमएस सूचना प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए। फोटो- डीपीआर

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। गुरुनगरी अमृतसर में बिजली बंद होने पर प्रत्येक व्यक्ति को एसएमएस से सूचना प्राप्त होगी, जिससे लोगों को किसी किस्म की मुश्किल पेश न आए। सूचना में बताया जाएगा कि कब से कब तक बिजली बंद रहेगी। ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मुख्य इंजीनियर बार्डर जोन के दफ्तर से कंप्यूटर पर क्लिक कर इस सेवा का शुभारंभ किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह पहला पायलट प्रोजेक्ट बटाला शहर में ट्रायल के रूप में शुरू किया गया था, जहां इस प्रोजेक्ट को काफी स्वीकृति मिली। जिसके बाद अब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अमृतसर शहरी इलाकों में शुरू की गई है और आने वाले अगले 15 दिनों में शहर का बाकी हिस्सा जो कि सब-अर्बन सर्कल में आता है को भी इस स्कीम में जोड़ दिया जाएगा।

    मंत्री ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट में 14 सब-स्टेशनों से चलने वाले लगभग 141 नंबर केवी फीडर शामिल किए गए हैं। जिसके द्वारा 2.27 लाख अलग-अलग श्रेणियों के उपभोक्ताओं को भी सेवा का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीएसपीसीएल की टीम बधाई की पात्र है, क्योंकि काफी दिनों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी।

    पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति अपना रही है। उसी तरह ही बिजली चोरी करने पर भी जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की ईमारतों की भी जल्द ही मरम्मत की जाएगी, जिससे वहां काम करने वाले स्टाफ को किसी तरह की मुश्किल पेश न आए। इस मौके पर बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर बाल कृष्ण, एसइ रामेश सारंगल, एसई जतिंदर सिंह, एसई राजीव पराशर, एसई तरनतारन जीएस खैहरा आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner