चंडीगढ़ में पीयू के साथ कॉलेजों में चढ़ा चुनावी रंग, नए कोर्स और सुरक्षा पर जोर
पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ के 11 कॉलेजों में चुनावी माहौल गरमा गया है। छात्र संगठन मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। छात्र नए कोर्स और सुरक्षा व्यवस्था को अहम मुद्दा मान रहे हैं और उसी के आधार पर वोट देने की बात कर रहे हैं। जो संगठन इन मुद्दों पर ध्यान देगा उन्हें छात्रों का समर्थन मिलेगा।

जागरण संंवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी समेत शहर के 11 कालेजों में छात्र संघ चुनाव बिगुल बज चुका है यूनिवर्सिटी के साथ कालेज में सियासी रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच नए कोर्स और सुरक्षा की मांग जोर पकड़ने लगी है। सेक्टर -11 स्थित गवर्नमेंट पीजी कालेज में छात्र संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए है। मतदाताओं को लुभाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता बड़े -बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं।
चुनाव में छात्र संगठन विभागों में जाकर छात्रों से मुलाकात कर रहे हैं और अपने संगठन के लिए वोट मांग रहे हैं। इसके साथ देर रात तक छात्र संगठन उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर रहे हैं। वहीं, स्टूडेंट्स का कहना है कि जो संगठन कालेज में एमपीएड के साथ अन्य नए कोर्स लागू करने के लिए आवाज बुलंद करेंगे हमारा वोट उनको ही जाएगा। स्टूडेंट्स का यह भी कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना भी महत्वपूर्ण मुदा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।