'सौरभ भारद्वाज पर ईडी की कार्रवाई बदले की राजनीति...', CM भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज पर ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह कार्रवाई मोदी की डिग्री पर चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी इसकी निंदा की और कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर फर्जी केस दर्ज कर रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज पर ईडी की ओर से की गई कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सौरभ भारद्वाज पर ईडी की दबिश इसलिए करवाई गई, क्योंकि पूरे देश में मोदी की डिग्री को लेकर चर्चा है कि डिग्री फर्जी है।
आप नेताओं को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। यह सिर्फ देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने को लेकर की जाने वाली कार्रवाई है। पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी सौरभ भारद्वाज पर की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर फर्जी केस दर्ज कर लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है। अमन अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतिंदर जैन को भी लंबे समय तक जेल में रखकर परेशान किया गया, जबकि क्लोज़र रिपोर्ट में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने दावा किया कि सौरभ भारद्वाज के मामले में भी ऐसा ही नतीजा आने वाला है। आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी की डिग्री और वोट चोरी के मुद्दों पर जब सवाल उठते हैं, तो भाजपा विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई कर देती है, ताकि जनता का ध्यान असल सवालों से हटाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।