Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ने सुखपाल सिंह खैहरा को भेजा सम्मन 17 मार्च को दिल्ली दफ्तर बुलाया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 06:45 PM (IST)

    ईडी ने सुखपाल सिंह खैहरा को 17 मार्च को दिल्ली के कार्यालय में तलब किया है। खैहरा के घर कुछ दिन पहले छापेमारी हुई थी। छापेमारी को लेकर ईडी के खिलाफ एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुखपाल सिंह खैहरा की फाइल फोटो ।

    जेएनएन, चंडीगढ़। इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के बर्खास्त नेता सुखपाल खैहरा को सम्मन भेजे हैं। ईडी ने सुखपाल सिंह खैहरा को 17 मार्च को दिल्ली के कार्यालय में तलब किया है। वहीं, खैहरा का कहना है कि 17 को वह जांच में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर वह अपने वकील से चर्चा करने के बाद ही फैसला लेंगे। साथ ही खैहरा ने कहा, ईडी को जांच में पूरा सहयोग जरूर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ड्रग्स, फर्जी पासपोर्ट और मनी लांड्रिंग को लेकर ईडी ने 9 मार्च को सुखपाल खैहरा के घर पर छापेमारी की थी। ईडी की इस छापेमारी की राजनीतिक रूप से भी खासी चर्चा हुई थी। क्योंकि छापेमारी उस समय में हुई जब पंजाब विधान सभा का बजट सत्र चल रहा था। खैहरा भुलत्थ से विधायक हैं। छापेमारी को लेकर ईडी के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी विधान सभा में पास किया गया था।

    खैहरा ने इस छापेमारी को खुद को फंसाने की चाल बताया था, क्योंकि वह किसानों के हक में बोल रहे थे। वहीं, ईडी ने 17 मार्च को पूछताछ के लिए खैहरा को सम्मन भेजा है। सम्मन मिलने की पुष्टि करते हुए खैहरा ने कहा, कानून कभी तोड़ा नहीं। इसलिए ईडी के साथ जांच में पूरा सहयोग करूंगा। हमारे पास अभी विकल्प खुले है। हाईकोर्ट में जाना है या 17 की पूछताछ में शामिल होना है। इस पर अपने वकील से बात करके ही कुछ कह सकता हूं।