Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मोहाली और लुधियाना में अवैध कॉल सेंटर पर ED का शिकंजा, 7.31 करोड़ की संपत्ति जब्त

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के लुधियाना और मोहाली में अवैध कॉल सेंटरों पर शिकंजा कसते हुए 7.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। यह कार्रवाई अंकुश बस्सी पीयूष मलिक गुरमीत सिंह गांधी और अन्यों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत की गई। इन पर विदेशी नागरिकों को धोखा देकर गिफ्ट कार्ड और वर्चुअल डिजिटल संपत्तियां खरीदने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।

    Hero Image
    मोहाली और लुधियाना में अवैध कॉल सेंटर पर ED का शिकंजा (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना और मोहाली में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कॉल सेंटरों पर शिकंजा कसा है। ईडी, जालंधर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह कार्रवाई अंकुश बस्सी, पीयूष मलिक, गुरमीत सिंह गांधी और अन्यों पर की गई है। जांच एजेंसी ने अवैध कॉल सेंटर चलाने से जुड़े धन शोधन जांच में लुधियाना और मोहाली में मौजूद 7.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    ईडी ने पंजाब पुलिस द्वारा आईपीसी, 1860 और आईटी अधिनियम, 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत अंकुश बस्सी और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

    इन पर विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने, ग्राहक सहायता प्रतिनिधि बनकर उन्हें उपहार कार्ड और वर्चुअल डिजिटल संपत्तियां खरीदने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।

    ईडी की जांच से पता चला है कि अंकुश बस्सी, पीयूष मलिक और गुरमीत सिंह गांधी कथित तौर पर सेवाएं प्रदान करने के लिए एक कॉल सेंटर चला रहे थे और सेवा प्रदान करने के बदले विदेशों में बेखबर ग्राहकों को धोखा देकर उनसे गिफ्ट कार्ड और वर्चुअल डिजिटल संपत्तियां खरीदवाईं।

    ऐसे खरीदीं अचल संपत्ति

    इसके बाद आरोपियों ने क्रिप्टो एक्सचेंजों के माध्यम से भारत में गिफ्ट कार्ड और वर्चुअल डिजिटल संपत्तियों को भुनाया और इन व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के कई बैंक खातों के माध्यम से उन्हें ट्रांसफर किया। इस प्रकार अवैध गतिविधियों से अर्जित अपराध की आय का उपयोग अचल संपत्तियों की खरीद में किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner