मेडिकल स्टोर के खिलाफ लगाया जाम
संवाद सहयोगी, माहिलपुर : गांव पालदी में गांववासी नशे से परेशान होकर माहिलपुर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर एक मेडिकल की दुकान के सामने धरना देकर ट्रैफिक जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व माहिलपुर व सेहत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंध में पालदी पंच सतवीर सिंह, पंच बलविन्दर कौर, पंच रणजीत कौर एस एस आई पालदी डा. रजनीश सूद, डा. कविता भाटिया, डा. जसवंत सिंह, इकबाल सिंह खेड़ा, चैयरमेन ब्लाक समीति परमजीत सिंह पंजौड़, जसवीर सिंह भंट्टी, समीति सदस्य कमलजीत सिंह, जोगा सिंह मिन्हास, दविन्द्र पाल सिंह, पूर्व सरपंच जसपाल सिंह, पंच निर्मल सिंह, नंबरदार हरमिन्दर सिंह, प्रवासी भारतीय राम सिंह, डा. राम रतन, संतोख सिंह, कुलदीप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि काफी लंबे समय से अड्डा पालदी के पास एक मेडिकल स्टोर नशा बेचता है। उन्होंने कहा कि अपनी लत पूरी करने के लिए नशेड़ी किस्म के लोग क्षेत्र में लूट पाट करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही मोटरसाइकिल सवार दो युवाओं ने एक महिला से घर में घुसकर उसकी बालियां लूट ली थी। यहीं नहीं हाल ही में दोपहर लगभग दो बजे मनदीप कौर पुत्री सुरिन्द्र सिंह कालिज से पढ़कर अपने घर जा रही थी कि एक नशेड़ी ने उनका मोबाईल छीन कर भागने की कोशिश की, लेनिक लड़की ने अपनी सहेली की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। इससे गुस्साएं लोगों ने शनिवार सुबह मेडिकल स्टोर के समक्ष लगभग एक घंटे लोग कड़ी निगरानी रखे रहे। इस दौरान लगभग 23 लोगों को रंगे हाथ नशा खरीदते पकड़ा गया। इस पर लोगों ने उक्त मेडिकल स्टोर पर सेहत विभाग तथा पुलिस के द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर माहिलपुर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना माहिलपुर प्रभारी कैलाश चंद्र ने आनन-फानन में जिला ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क किया, जो छुट्टी के कारण जिले से बाहर गई थी। लगभग तीन घटे बाद नवजोत कौर मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई के लिए दुकान खुलवाने को कहा, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर मालिक वहां से गायब हो चुका था। उसकी पत्नी के कहा कि उसके पास दुकान की चाभी नहीं है। इसके बाद ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मतनाम सिंह की हाजरी में गांव के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़कर उसकी तलासी ली गई, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिली। इसके बाद स्टोर मालिक के घर की तलाशी ली गई। जहां से लगभग 10 पत्ते नशीले कैप्सूल व सात शीशियां बरामद हुई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।