Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E-Challan Status Online: सिर्फ दो मिनट में चेक करें ट्रैफिक चालान, इन आसान स्टेप्स से तुरंत करें भुगतान

    E-Challan Status Online क्या आपको पता है आप आसानी से अपने वाहन के चालान का विवरण आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको महज कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे। आपको हम बता रहें हैं इसे चेक करने का प्रोसेस...

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2022 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    E-Challan Status Online: आसानी से चेक करें चालान। सांकेतिक फोटो

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। अक्सर चालान होने पर लोग परेशान हो जाते हैं। परेशानी इस बात की ज्यादा होती है कि वह इसका भुगतान कैसे करें। चंडीगढ़ के वैभव गुप्ता दिल्ली गए हुए थे। दिल्ली में उनके वाहन का रेड लाइट जंप करने का चालान हो गया। उन्हें यह चालान आनलाइन प्राप्त हुआ। अब वैभव गुप्ता इस बात को लेकर परेशान हैं कि वह कैसे इसे भरें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले यह परेशानी आती थी कि जिस शहर में चालान हुआ हो वहीं जाकर इसे भरना पड़ता था। लोग इसे लेकर परेशान रहते थे। इससे लोगों का समय तो बर्बाद होता ही था। उन्हें मानसिक रूप से भी पीड़ा झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप मोबाइल पर एक क्लिक से आसानी से ट्रैफिक चालाना का पता कर सकते हैं या इसे भर सकते हैं। चालान भरने की सुविधा को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आनलाइन किया हुआ है। 

    आपके वाहन का चालान हुआ है या नहीं ऐसे पता करें

    आपके वाहन का चालान हुआ है या नहीं इसका आप आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए हम आपको बता रहे कि कैसे आपको प्रोसेस को फालो करना है। 

    1. सबसे पहले वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर क्लिक करें। 

    2. इसे क्लिक करने के बाद आपके पास उपरोक्त स्क्रीन खुल जाएगी। 

    3. अब इसमें जो भी पूछा गया है उसे भरें। चालान नंबर, वाहन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का नंबर भरना होगा।  

    4. यदि आप चालान नंबर या लाइसेंस नंबर भरते हैं तो सीधे कैप्चा भरकर आप अपने चालान का पता कर सकते हैं। 

    5. अब यदि आपके पास न चालान नंबर है और न ड्राइविंग लाइसेंस नंबर तो आप वाहन नंबर भरें। 

    6. वाहन नंबर भरने के बाद आपके चेसिस नंबर या इंजर नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। यह जानकारी आपकी आरसी में होती है। आप दोनों में से कोई एक नंबर भरें। 

    7. इसके बाद आपको कैप्चा भरना होगा। इसे भरने के बाद आपके चालान की डिटेल आपको मिल जाएगी। 

    भुगतान करने के लिए यह तरीका अपनाएं

    8. यदि आपके वाहन का चालान हुआ है और आप इसे भरना चाहते हैं तो पे नाउ पर क्लिक करें।

    9. चालान के आनलाइन भुगतान से पहले अपने नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई जरूर कर लें।

    10 ऐसा करने के बाद आप संबंधित राज्य के ई-चालान पेमेंट वेबसाइट पर चले जाएंगे। यहां आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। 

    11. पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं।