Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी में दिल दहला देने वाली घटना, नशे में पोते ने की दादी की बेरहमी से हत्या, गले पर चाकू से किए कई वार

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 07:32 PM (IST)

    डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड पर एक पोते ने नशे की हालत में अपनी दादी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी शराब पीने का आदी था और नशे को लेकर दादी से झगड़ता था। शव को छुपाने के लिए उसने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया। घटना के बाद से पोता फरार है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। गुलाबगढ़ रोड स्थित गली नंबर 9 में शराब के नशे में पोते ने दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। हमेशा नशा करने से रोकने पर दादी से झगड़ता रहता था। गुप्ता कॉलोनी के मकान नंबर 1665 में रहने वाला आशीष ने मंगलवार देररात नशे में दादी 70 वर्षीय गुरबचन कौर पर हमला कर दिया और दादी के गले पर चाकू से कई वार किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिपाने के लिए शव के ऊपर गैस सिलेंडर रख दिया और ऊपर से चादर डाल दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना का खुलासा तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब पड़ोसियों ने घर में लंबे समय तक सन्नाटा देखकर अंदर झांका। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    मां बोलीं, मुझे देखते ही भाग गया

    युवक की मां शिक्षिका है। उन्होंने ने बताया जब वह मंगलवार रात करीब 2:50 बजे स्कूल से घर लौटी और दरवाजा खोला तो आशीष उसे देखते ही भाग गया। उस वक्त घर में सन्नाटा था। अंदर जाकर देखा तो मां गुरबचन कौर का शव पड़ा था। आशीष पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था और हर रोज शराब पीता था। वह दादी से अक्सर बहस करता था, क्योंकि दादी उसे नशे से रोकती थीं।

    आशीष के भाई सतेंद्र सैनी ने कहा कि दादी से रात करीब 1:30 बजे बात हुई थी। मैंने उन्हें बताया कि मेरा कोरियर आया है, आप बाहर से ले लो। उन्होंने कोरियर लेकर घर में रख लिया था। कुछ घंटे बाद ही यह घटना हो गई। परिवार के अनुसार, आशीष का एक लड़की से अफेयर था, जो टूटने के बाद वह टूट गया और शराब पीने का आदी बन गया। थाना डेराबस्सी के प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि आशीष फरार है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।