Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में तीन हत्याओं का दोषी नशा तस्कर साथियों समेत गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने तीन हत्याओं के दोषी नशा तस्कर को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लगभग 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन एक पिस्तौल और एक कार बरामद हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह अमेरिका में बैठे तस्करों के जरिये नशा मंगवाता था।

    Hero Image
    हत्या, डकैती, अवैध हथियार और एनडीपीएस एक्ट के मामले हैं दर्ज।

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने तीन हत्याओं में 20 साल की सजा पा चुके फरार नशा तस्कर को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित अमेरिका में गिरफ्तार नशा तस्कर कुख्यात गैंग्सटर जस्सी उर्फ लक्की का करीबी सहयोगी है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से करीब 255.86 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ आंकी गई है। आरोपितों से एक पिस्तौल, कारतूस और एक स्विफ्ट कार भी मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच सबसे पहले सूचना के आधार पर गुरदासपुर निवासी बलजीत सिंह उर्फ बाबा (55) को सेक्टर-43 से दबोचा था। तलाशी में उसके पास से 109.86 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और कारतूस मिला। पूछताछ में उसके साथियों परविंदर पाल सिंह उर्फ मिड्डा (41) और मंदीप सिंह उर्फ मंडी (32) के नाम सामने आए। पुलिस ने दोनों को भी बाद में गिरफ्तार कर उनके पास से 121 ग्राम व 25 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार बरामद की।

    अमेरिका में बैठे तस्करों के जरिये मंगवाया जाता था नशा

    पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह अमेरिका में बैठे तस्करों के जरिये नशा मंगवाता था। डिलीवरी के लिए अलग-अलग स्थान तय किए जाते थे और नकद भुगतान की पुष्टि होने के बाद ही माल सौंपा जाता था। गुरदासपुर निवासी बलजीत सिंह उर्फ बाबा आठवीं तक पढ़ाई की।

    उसपर हत्या, डकैती, अवैध हथियार और एनडीपीएस एक्ट के आठ से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कुख्यात गैंग्सटर जस्सी उर्फ लक्की का करीबी है। वह नेटवर्क का मुख्य संचालक है। उसी के इशारे पर नशे की खेप मंगवाई जाती थी। वह जेल से इस काम को अंजाम देता रहा है।

    एक एमबीए तो दूसरा बीएससी कंप्यूटर साइंस पासआउट

    सेक्टर- 48 निवासी परविंदर पाल सिंह उर्फ मिड्डा एमबीए और एमए की पढ़ाई की है। उसने पहले प्राइवेट नौकरी और बिजनेस किया, लेकिन घाटे के बाद नशे के धंधे में उतर गया। उस पर दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। सेक्टर-49ए निवासी मंदीप सिंह उर्फ मंडी बीएससी कंप्यूटर साइंस पासआउट है। पहले जियो कंपनी में नौकरी करता था। निजी असफलताओं और ब्रेकअप के चलते नशे की लत में पड़ा और पिछले डेढ़ साल से ट्राईसिटी में सक्रिय था।