चंडीगढ़ से सटे नयागांव और मुल्लांपुर में PPCL अधिकारियों रेड, दुकानों पर लगे मिले घरेलू बिजली मीटर
खरड़ सबडिवीजन के अधीन आने वाले मुल्लांपुर नयागांव में पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की टीमें रेड कर रही हैं। यह छापामारी दुकानों पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने मोहाली जिले में ओवरलोडिंग, घरेलू बिजली मीटरों के व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। अब तक पीएसपीसीएल ने खरड़ सबडिवीजन के अधीन आने वाले मुल्लांपुर, नयागांव में अभियान चलाकर 24 से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि ये अभियान आने वाले दिनों में जारी रहेगा।
पीएसपीसीएल ने एसडीओ स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीमें बनाई हैं। जोकि बाजारों में जाकर दुकानों पर छापेमारी कर बिजली मीटरों की चेकिंग कर रही है। विभाग के अधिकरियों का कहना है कि दुकानदारों को कमर्शियल मीटर लगवाने चाहिए, लेकिन ज्यादातर ने दुकानों पर भी घरेलू मीटर लगा रखे हैं। उधर दुकानदारों ने कहना है कि नगर परिषद से व्यावसायिक मीटर के लिए एनओसी लेनी पड़ती है जोकि नहीं दी जाती।
नयागांव में हार्डवेयर का काम करने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि पीएसपीएल की ओर से जानबूझ कर तंग किया जा रहा है। वे व्यवसायिक मीटर लेने को तैयार है लेकिन विभाग ही एनओसी नहीं देते। उधर बिजली विभाग इस कार्यवाही को रूटीन बता रहा है।
बिजली विभाग के एक्सईएन जीएस संधू ने बताया कि नयागांव में चंडीगढ़ पेरीफेरी एक्ट लागू है। जिस कारण नगर परिषद की एनओसी के बिना किसी को भी व्यावसायिक कनेक्शन नहीं दे सकते। अगर कोई एनओसी सहित विभाग में व्यावसायिक बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेगा तो विभाग उसको व्यावसायिक कनेक्शन देगा। इलाके के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण खराब हो गए थे। जब तक ग्राहक सही लोड का मीटर नहीं लेगा, तब तक हम उचित लोड का अनुमान कैसे लगाएंगे। इसलिए कार्रवाई की जा रही है।
वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह शाही ने बताया कि अगर किसी दुकानदार को व्यावसायिक बिजली मीटर के लिए एनओसी चाहिए तो इसके लिए पहले वह दफ्तर से अपनी व्यावसायिक प्रापर्टी का नक्शा पास कराए। इसके लिए उसको व्यवसायिक नक्शे की फीस जमा करानी पड़ेगी। लेकिन इलाके में ज्यादातर दुकानदारों ने घरेलू नक्शे की फीस जमा कराकर नक्शे पास करवाए हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।