सावधान! ट्रैफिक सिग्नल पर किसी भिखारी को न दें भीख, आप हो सकते है कोरोना संक्रमित
एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारी बैठे होते हैं उन्हें कोई भी ...और पढ़ें

चंडीगढ़, बलवान करिवाल। अगर आप ट्रैफिक सिग्नल पर किसी भिखारी को देखकर उसे भीख दे रहे हैं तो यह आपके लिए कोरोना का कारण बन सकता है। ट्रैफिक सिग्नल पर बैठा भिखारी रोजाना आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों के संपर्क में आता है, जिससे वह कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। यह संक्रमण भिखारी से भीख देने वाले व्यक्ति में पहुंच सकता है।
एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारी बैठे होते हैं, उन्हें कोई भी भीख न दे। परिदा ने कहा कि यह भिखारी कोरोना के फैलाने का माध्यम हो सकते हैं। वह इन्हें जेल में नहीं रख सकते जब तक भीख मांगना अपराध की श्रेणी में नहीं आता। जब इन्हें शेल्टर में रखते हैं तो यह रोड पर पैसा जुटाने के लिए दौड़ जाते हैं। इसलिए कोरोना से बचने का यही सबसे बेहतर तरीका है कि भिखारी को भीख ही न दी जाए।
बता दें कि ट्रांसपोर्ट चौक से लेकर कई मुख्य चौकों पर भिखारी रोजाना बैठे दिखते हैं, जो रेड सिग्नल होने पर रुकने वाले लोगों से भीख मांगते हैं। लोग भी उनकी विवशता देखकर भीख देने के लिए तुरंत उन्हें पैसे थमा देते हैं। ऐसे में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति इनके संपर्क में आया तो यह कोरोना को आगे दूसरों तक पहुंचाने का माध्यम बनते रहेंगे l
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।