Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर मुश्किल में फंसा 'यशू-यशू' वाला पादरी बजिंदर सिंह, चर्च की जमीन को लेकर किसानों ने किया विरोध; क्या है पूरा मामला

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:06 AM (IST)

    मोहाली में दुष्कर्म के मामले में मानसा जेल में सजा काट रहे पादरी बजिंदर सिंह के चर्च के पास स्थित जमीन की अदालत के आदेश पर निशानदेही शुरू हो गई है। किसानों का कहना है कि यह पूरा विवाद 20 मरले जमीन को लेकर है और मामला अदालत में विचाराधीन है। तहसीलदार राजवीर सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर निशानदेही की जा रही है।

    Hero Image
    पादरी बजिंदर सिंह के चर्च की जमीन पर विवाद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोहाली। दुष्कर्म मामले में मानसा जेल में सजा काट रहे चर्च से जुड़े पादरी बजिंदर सिंह के चर्च के पास स्थित जमीन की अदालत के आदेश पर निशानदेही शुरू कर दी गई है। किसानों का कहना है कि यह पूरा विवाद 20 मरले जमीन को लेकर है और मामला जिला अदालत में विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत के आदेश पर तहसीलदार राजवीर सिंह ने जानकारी दी कि वह अदालत के आदेश पर निशानदेही के लिए पहुंचे हैं और जो रिपोर्ट बनेगी, उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पादरी व किसानों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

    इससे पहले भी किसान संगठनों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तहसीलदार से मिलकर जमीन विवाद को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। इस बीच, चर्च के बाहर कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जब चर्च के सेवादार व किसान आपस में उलझ गए।

    सेवादारों ने आरोप लगाया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग कैमरे लेकर चर्च के बाहर पहुंचे हैं और वीडियो रिकार्डिंग कर रहे हैं। पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली अदालत ने एक अप्रैल 2025 को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई थी।