मोहाली जिले में शुरू होंगे रुके विकास कार्य, एलईडी लाइट्स सहित सड़कों की रिकारपेटिंग टेंडर होगा जारी
मोहाली जिले में एक बार फिर से विकास कार्यों को तेजी मिलने वाली है। स्थानीय निकाय चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के बाद सभी कार्यों को रोक दिया गया था। लेकिन अब सड़कों का नवीनीकर और जिले में लगाई जाने वाले एलईडी स्ट्रीट लाइट्स जैसे प्रोजेक्ट फिर शुरू होंगे।

मोहाली, जेएनएन। मोहाली जिले की सात नगर काउसिलों व नगर निगम मोहाली के रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू होंगे। नए कामों के लिए टेंडर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है। वहीं चुनाव के कारण जो काम लटक गए थे वे फिर से शुरू हो रहे हैं।
ध्यान रहे कि मोहाली के जीरकपुर, लालड़ू, डेराबस्सी, बनूड़, कुराली, खरड़, कुराली में नगर परिषद के चुनाव हुए थे। कुल 195 सीटों के उम्मीदवार चुने जा चुके हैं। हालांकि मेयर व अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं की गई है। लेकिन जनता से जुड़े काम प्रभावित न हो इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है।
जीरकपुर नगर परिषद लगभग छह करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत अगले हफ्ते से हो जाएगी। यह जानकारी ईओ संदीप तिवारी ने दी है। शहर में ड्रेनेज लाइन बिछाने और एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने के अलावा सड़कों का नवीनीकरण करवाया जाएगा। सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र बलटाना में बरसात के दिनों में पानी गलियों में भर जाता है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पंजाब सरकार ने एक करोड़ 28 लाख रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। इस संबंधी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। बलटाना में ड्रेनेज लाइन बिछने की बाद करीब 50 हजार से अधिक लोगों को बरसाती पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
इसके अलावा सड़कों के नवीनीकरण पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च होंगे। साल 2018 में शहर की पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर उसकी जगह नई एलईडी लाइट्स लगाने का फैसला लिया गया था। इस परियोजना को मंजूरी मिलते-मिलते दो साल लग गए। इसके बाद कोविड के चलते यह काम लटका रहा। अब जब परियोजना शुरू करने का समय आया तो राज्य में चुनाव आचार संहिता लग गई। आचार संहिता हटने के बाद शहर में करीब चार करोड़ से 11 हजार नई एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। वहीं अन्य नगर परिषदों में भी इस तरह के विकास के काम शुरू करवाए जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।