Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में गिरफ्तार देसी पत्रकार करमू को लेकर बवाल जारी, परिवार वाले थाने के बाहर डटे, आज कोर्ट में सुनवाई

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 10:15 AM (IST)

    देसी पत्रकार करमू (Desi Patarkar Karmu) की चंडीगढ़ में गिरफ्तारी इन दिनों चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। हरियाणा के कैथल से लोकल चैनल संचालित करने वाले देसी पत्रकार करमू और एक डाक्टर की गिरफ्तारी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

    Hero Image
    सोमवार को देसी पत्रकार करमू और उसके साथी डाक्टर को पुलिस ने मास्क ने पहनने पर गिरफ्तार किया था।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। देसी पत्रकार करमू (Desi Patarkar Karmu) की चंडीगढ़ में गिरफ्तारी इन दिनों चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। हरियाणा के कैथल से लोकल चैनल संचालित करने वाले देसी पत्रकार करमू और एक डाक्टर की गिरफ्तारी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। घटना से जुड़े वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। दोनों को पुलिस ने मास्क न लगाने के लिए गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार देर शाम सेक्टर-37 एरिया में एसडीएम साउथ की टीम के एसडीई विवेक नरोला मास्क न पहनने वालों के चालान कर रहे थे। इस दौरान एयरटेल आफिस के बाहर देसी पत्रकार करमू और डा दविंदर बिना मास्क पकड़े जाने पर अधिकारियों के साथ उलझ गए। दोनों मास्क का चालान करने पर टीम के साथ बदसलूकी करने लगे। काफी हंगामा होने के बाद पुलिस के मौके पर बुलाया गया और दोनों को गिरफ्तार किया गया। 

    पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने की धारा (353) लगाई है। इसी बात को लेकर करमू के भाई व परिवार वालों ने मंगलवार को थाने के बाहर धरना दे दिया। इस मामले में आज जिला अदालत में दोनों की जमानत पर सुनवाई होनी है। मामले में गिरफ्तार डॉक्टर बल्हारा और करमू के खिलाफ धारा 353, 188 सहित एक के तहत गिरफ्तार किया गया था। दूसरे दिन दोनों को जिला अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

    जबरन गलत धारा लगाने का आरोप

    देसी पत्रकार कर्मवीर आर्य उर्फ करमू के भाई धरमू ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने की धारा 353 गलत तरीके से लगाया है। जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों चालान करने वाली टीम के सामने अपनी पास दूर खड़े होकर रख रहे थे। वह मास्क का चालान करने पर भी मास्क नहीं पहनने की बात बोल रहे है। इसके लिए चालान करना चाहिए, ना की गैर जमानती धारा में गिरफ्तार करे। इस धारा को हटाने की मांग पर सैकड़ों लोग थाने के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके है।