Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरे के कुर्बानी दस्‍ते का टीवी चैनलों व पूर्व अनुयायियों को धमकी भरे पत्र

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 12:33 PM (IST)

    डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कुर्बानी विंग ने पत्र भेजकर पत्रकारों, टीवी चैनलों और डेरे के खिलाफ बयान दे रहे पूर्व अनुयायियाें को जान से मारने की धमकी दी है।

    डेरे के कुर्बानी दस्‍ते का टीवी चैनलों व पूर्व अनुयायियों को धमकी भरे पत्र

    जेएनएन,चंडीगढ़। डेरा सच्‍चा सौदा के कुर्बानी विंग की आेर से टीवी चैनलों, पत्रकारों टीवी चैनलों पर डेरे के बारे में खुलासा कर रहे पूर्व अनुयायियों और राज्‍य के तीन पुलिस अधिकारियों को धमकी भरे पत्र भेजे गए हैं। इस पत्र में इन पत्रकारों और इन प‍ुलिस अफसरों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि डेरा सच्‍चा सौदा को बदनाम करने वालों को चुन-चुन कर खत्‍म किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पत्र के मिलने से हड़कंप मच गया है। पहले भी डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा कुर्बानी विंग तैयार की खबरें सामने आती रही हैं। इस तरह के पत्र भेज जाने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है। बताया जाता है कि इस विंग सैकड़ों युवाओं को शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: महिला ने युवक को घर बुलाकर किया प्रताड़ित, अश्लील वीडियो की धमकी दे किया ब्लैकमेल

    डेरे के कुर्बानी विंग द्वारा धमकी भरे पत्र भेजे जाने का खुलासा बुधवार को हुआ। बताया जाता है कि ये पत्र रजिस्‍टर्ड डाक से भेजे गए है। पत्र में कहा गया है कि डेरा सच्चा सौदा प्रकरण की रिपोर्टिंग कर रहे टीवी चैनलों ने गुरुजी गुरमीत राम रहीम को बदनाम किया है। इसमें चैनल पर बोल रहे डेरे के पूर्वअनुयायियों, रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

    कुर्बानी विंग की तरफ से लिखा इस पत्र में कहा गया है कि गुरुजी के लिए 200 युवा मरने के लिए तैयार बैठे हैं। लेकिन, उन्हें लगता है कि वे खुद मर कर कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से वे डेरे को बदनाम कर रहे लोगों के परिवारों को ही ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करेंगे। पत्र में चैनलों पर बयान देने वाले पूर्व डेरा अनुयायियों गुरदास सिंह, हंसराज, भूपेंद्र सिंह और खट्टा सिंह के नाम शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: यह देखा तो मिल्खा को याद आई जवानी, कहा- बस अब एक गोल्ड मिल जाए