Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन की भूमिका में दिखेंगे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 07:54 PM (IST)

    डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम जट्टू इंजीनियर फिल्म में कामेडियन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 19 मई को एक साथ वल्र्ड वाइड रिलीज होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉमेडियन की भूमिका में दिखेंगे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

    जेएनएन, चंडीगढ़। फिल्मों में गंभीर किरदार के लिए पहचान बना चुके डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा अब कॉमेडियन के तौर पर नजर आएंगे। संत डॉ. गुरमीत राम जट्टू इंजीनियर फिल्म में नई भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 मई को एक साथ वल्र्ड वाइड रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में इंसा दो किरदारों में नजर आएंगे। एक किरदार सख्त अध्यापक और दूसरे किरदार में एक सीधे-सादे ग्रामीण हैं जो कि दुनियादारी की कोई समझ नहीं रखता है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ सफाई का संदेश दिया गया है। फिल्म की प्रमोशन वीरवार को संत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की। उन्होंने बताया कि सफाई आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत है।

    फिल्म को बनाने के लिए 15 दिनों का समय लगा है। पूरी फिल्म की शूटिंग डेरे में ही की गई है। इसके लिए सिर्फ एक गांव को बसाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि एक गांव की स्थापना करने में ही समय लगा बाकी कोई भी कार्य आर्टिफिशियल नहीं किया गया। सब कुछ नॉर्मल दिखाया गया है। फिल्म में एक टीचर होने के कारण बच्चों के दिलों में सफाई का बीज बोने की कोशिश की गई है, वहीं पर हंसी का तड़का लगाने के लिए एक ग्रामीण की भूमिका अभिनीत की है।

    प्रशासन दे अनुमति तो शहर में भी चलाएंगे सफाई अभियान

    मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वे चंडीगढ़ में सफाई अभियान चलाने को तैयार हैं। बशर्ते उसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन लिखित में अनुमति प्रदान करे। सफाई की रैंकिंग में चंडीगढ़ का स्तर गिरना बेहद शर्मनाक है। ऐसे में सफाई के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: बेमिसाल: पंजाब में ऑल फॉक वुमन बैंड, गायिका अनमोल मान बनीं मिसाल