दिल्ली का IRS अधिकारी बिचौलिए समेत गिरफ्तार, घर से मिले 45 लाख रुपये; चंडीगढ़ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में दिल्ली के आईआरएस अधिकारी अमित कुमार और उसके सहयोगी हर्ष को गिरफ्तार किया है। एक फूड चेन मालिक को ब्लैकमेल करके रिश्वत की मांग की जा रही थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर हर्ष को मोहाली से पकड़ा जिसकी निशानदेही पर अमित कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(सीबीआई) ने रिश्वत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के एक आईआरएस अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं सीबीआई ने उसके साथी बिचौलिए हर्ष को भी मोहाली से पकड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक एक फूड चेन के मालिक को ब्लैकमेल कर रिश्वत मांगी जा रही थी। हर्ष मुंबई से रिश्वत लेने मोहाली आया था। इधर सीबीआई को रिश्वत के खेल के बारे में सूचना मिल गई थी। ऐसे में सीबीआई ने ट्रैप लगाकर बिचौलिए हर्ष को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर दिल्ली से आइआरएस अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने आइआरएस अधिकारी के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी भी की। सीबीआई को वहां से 45 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। सीबीआई रविवार को आरोपितों को चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी।
आरोप के मुताबिक आरोपित अधिकारी काफी समय से शिकायतकर्ता को छापेमारी का डर दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था। वह बिचौलिए के जरिए रिश्वत की मांग कर रहा था। सूत्रों से पता चला है कि आरोपित शिकायतकर्ता से सवा दो करोड़ रुपए रिश्वत मांग रहा था। ऐसे में शिकायतकर्ता ने सीबीआई को सूचना दे दी। सीबीआई ने फिर आरोपितों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा है आरोपित
आरोपित आइआरएस अधिकारी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा है। वह 2007 बैच का अधिकारी है। सीबीआई उसके सर्विस रिकार्ड की भी जांच के रही है। सीबीआई को आरोपित से काफी कैश और सोना बरामद हुआ है, ऐसे में आरोपित के खिलाफ आय से अधिक संपति की भी जांच की जाएगी। सीबीआई ने उसके घर व आफिस से अहम दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं।
पांच महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई
चंडीगढ़ सीबीआई की पिछले पांच महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। दिसंबर 2024 में सीबीआई ने शिमला ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ ढाई करोड़ की रिश्वत के आरोप में केस दर्ज किया था। वह हिमाचल प्रदेश के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपितों से रिश्वत मांग रहा था। आरोपित अभी जेल में ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।