Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ की दीपनूर ने किया कमाल, सीडीएस परीक्षा में हासिल किया तीसरा रैंक

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 02:52 PM (IST)

    चंडीगढ़ की दीपनूर ने सीडीएस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है। वह चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में प्रशिक्षण के लिए चुनी गईं हैं। उनकी इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और यह युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। दीपनूर की मेहनत और लगन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।

    Hero Image

    सीडीएस परीक्षा में तीसरा रैंक हासिल करने वाली दीपनूर।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मेहर चंद महाजन डीएवी महिला कॉलेज की एनसीसी (आर्मी विंग) कैडेट दीपनूर ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा (एनसीसी एंट्री-महिला) में ऑल इंडिया तीसरा रैंक हासिल किया। वह चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में प्रशिक्षण के लिए चुनी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) में शामिल 1,000 से ज्यादा महिला कैडेट में से दीपनूर शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों में शामिल रहीं। दीपनूर की यह उत्कृष्ट उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए, बल्कि माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, मोहाली और चंडीगढ़ गर्ल्स बटालियन के लिए भी गर्व की बात है, जिन्होंने उनके एनसीसी कार्यकाल के दौरान उनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    कार्यवाहक प्रधानाचार्या नीना शर्मा ने कैडेट दीपनूर को उनकी असाधारण सफलता पर बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह उपलब्धि राष्ट्रीय कैडेट कोर के आदर्श वाक्य - 'एकता और अनुशासन' की सच्ची भावना को दर्शाती है और साहस और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए दृढ़ संकल्पित युवतियों के लिए एक सशक्त प्रेरणा का स्रोत है।