मोहाली में बुजुर्ग की मौत का सौदा: मुकदमा दर्ज न कार सवार अमीरजादों का मेडिकल, क्या मानवाधिकार आयोग लेगा संज्ञान
मोहाली के मुल्लांपुर में एक सड़क हादसे में रसूखदारों की कार से बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद नौ लाख रुपये में समझौता हो गया। इस मामले में नयागांव निवासी प्रदीप कुमार ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं क्योंकि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और दबाव डालकर समझौता करवा दिया।

जागरण संवाददाता मोहाली। मुल्लांपुर एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक रसूखदारों कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत और फिर नौ लाख रुपये में समझौते का मामला पंजाब मानवाधिकार आयोग के पास पहुंच गया है। बुधवार को हुए इस हादसे के संबंध में आयोग को शिकायत पहुंची है।
शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज और न ही कार सवार युवक और युवतियों का मेडिकल कराया। इसके उलट सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत के बाद भी दबाव बनाकर समझौता करवा दिया और रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है। इस दुनिया में नहीं रहे बुजुर्ग जोग सिंह उर्फ रोडू को मानवाधिकार आयोग से न्याय की उम्मीद है।
ये रसूखदार थे कार में, इसी वजह से उठ रहे सवाल
कार में दो युवक और दो युवतियां थी। इनमें से एक युवती का संबंध हरियाणा न्यायिक सेवा से जुड़े एक व्यक्ति के परिवार से है और दूसरी दक्षिण अफ्रीका में रियल स्टेट का काम करने वाले व्यापारी के परिवार से है। दो लड़कों में से चंडीगढ़ के सेक्टर 33 निवासी गुरनूर रंधावा के साथ एक अन्य युवक भी शामिल था।
प्रत्यक्षियों का कहना है कि उन्होंने जब इन्हें रोका था, उस समय यह नशे की हालत में थे। कार के अंदर शराब और बीयर की बोतलों के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामग्री भी पड़ी हुई थी। इसके पश्चात भी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की है।
युवती चला रही थी कार
प्रत्याशियों ने बताया था कि बुधवार हुए हादसे के समय कार को एक युवती चला रही थी। कार में सवार युवक व युवतियों से आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में भी पूछा था, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाए थे। इस मामले में नाम न छापने की शर्त पर पुलिस सूत्रों से भी पता चला है कि आरोपितों के ड्राइविंग लाइसेंस पूछताछ के दौरान जांचे ही नहीं गए थे। क्योंकि वह कई रसूखदार लोगों की संतान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।