Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी के मीट प्लांट में मिली गाय, हिंदू सागठनों ने किया हंगामा Chandigarh News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 05:05 PM (IST)

    डेराबस्सी के निकट समगोली स्थित एबर्ट कोल्ड स्टोर नामक मीट प्लांट में एक गाय के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीणों व गो रक्षा दल समेत हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया।

    डेराबस्सी के मीट प्लांट में मिली गाय, हिंदू सागठनों ने किया हंगामा Chandigarh News

    जेएनएन, डेराबस्सी। डेराबस्सी के निकट समगोली स्थित एबर्ट कोल्ड स्टोर नामक मीट प्लांट में एक गाय के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीणों व गो रक्षा दल समेत हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों ने बीती रात ही प्लांट में पहुंचकर न केवल शव निकलवाया बल्कि ऐसा करने वाले चार लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया। उनका आरोप है कि मीट प्लांट में गोवंश की भी चोरी छिपे स्लॉरिंग की जाती है। बहरहाल, पुलिस ने मौके का दौरा किया और आरोपों की पड़ताल की जा रही है।

    लांट परिसर में गाय का मिलना ही संदेह जनक
    गोरक्षा दल समेत ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वीरवार रात सूचना मिली थी उक्त प्लांट में मृत गाय को दफनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्लांट परिसर में गाय का मिलना ही संदेह पैदा करता है। गोवंश मिलने और दफनाने के बारे प्लांट प्रबंधन ने न गोरक्षा दल को, न ग्रामीणों को और न ही प्रशासन को सूचित किया जो और भी संदेह पैदा करता है। लोगों ने शक जताया कि गो वंश को मीट प्लांट में चोरी छिपे स्लॉटरिंग का शिकार बनाया जाता है। बीफ की क्वालिटी बनाए रखने के लिए मरे हुए जानवर को काटने की बजाय दफना दिया गया। ऐसा करने वाले चार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

    गोरक्षा दल के कई नेता पहुंचे थाने
    सुबह तक डेराबस्सी पुलिस थाने में ग्रामीणों के अलावा गोरक्षा समिति हिंदू संगठनों के कई नेता पहुंच गए। गोरक्षा दल, पंजाब के उपप्रधान सतीश शर्मा, खेड़ी गुज्जरां के पंच सतपाल, हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश प्रधान रविंद्र वैष्णव, जिला प्रधान अमन राणा, शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता हरीश सिंगला, धामी शर्मा, रविंदर रिंकू, गुरचरण सिंह खेड़ी आदि ने गौरक्षा दल के प्रदेश प्रधान अमित जोशी की अगुआई में पुलिस थाना शिकायत दी है कि गाय को शकी हालात में दफनाया जा रहा था। उन्हें पूरा शक है कि मीट प्लांट में गोवंश को भी काटा जाता है। मीट प्लांट परिसर में गाय कैसे पहुंची इस बारे भी मीट प्लांट के प्रबंधक कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे। उन्होंने कहा कि पशु सप्लाई करने वाले गाड़ियों में ठूस-ठूसकर जानवर भरकर लाते हैं। उन्हीं में से एक गाय की मौत हो गई होगी जिसे रात के अंधेरे में दफनाया जा रहा था। उन्होंने डीएस, डेराबस्सी से मिलकर प्रीवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट और काउ स्लॉट¨रग एक्ट की धाराओं के तहत प्रबंधकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

    मीट प्लांट मालिक बोला- सभी आरोप बेबुनियाद
    एबर्ट कोल्ड स्टोर के मालिक सौरभ वाही ने कहा कि उनके पीछे वाली चार दीवारी से कई बार आवारा जानवर घुस आते हैं। पेड़ों के बीच मृत गाय का वीरवार को पता चलने पर उसे दफना दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके मीट प्लांट में किसी भी तरह के गोवंश की स्लॉट¨रग नहीं की जाती। तमाम आरोप बेबुनियाद हैं। दूसरी ओर, थाना प्रभारी सतिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर मुआयना किया है। प्लांट की पिछली तरफ पशुओं के प्रवेश की संभावना देखी गई है परंतु फिर भी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पड़ताल की रिपोर्ट मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी।
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner