तारीख पर तारीख! चंडीगढ़ में कब बढ़ेंगे डीसी रेट, 20 हजार कर्मचारियों की इस महीने भी नहीं बढ़ी सैलरी
चंडीगढ़ में नए डीसी रेट को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों में भारी रोष है। प्रशासन ने बार-बार तारीखें दीं लेकिन अधिसूचना जारी नहीं हुई। अब ज्वाइंट एक्शन कमेटी को एडीसी ने जल्द ही डीसी रेट बढ़ाने की अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया है। अप्रैल से बढ़े हुए डीसी रेट मिलने की उम्मीद है जिससे लगभग 20 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। नए डीसी रेट लागू किए जाने की अधिसूचना का आउटसोर्स पर लगे 20 हजार कर्मचारियों को अप्रैल से इंतजार है। तारीख पर तारीख दी जा रही है। प्रशासन ने इस माह में ही चौथी बार नई तारीख दी है और अब दो से तीन दिन का समय मांगा है।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संयोजक अश्वनी कुमार की अगवाई मे एडीसी अमनदीप सिंह भट्टी को मिला और डीसी रेट बढ़ाने की अधिसूचना जारी करने की मांग की। डीसी रेट हर वर्ष अप्रैल में बढ़ा कर उस की अधिसूचना समय पर जारी कर दी जाती हैं। इस वर्ष पांच महीने बीतने के बाद भी अधिसूचना जारी नही की गई।
वेतन वृद्धि न होने से आउटसोर्स कर्मचारियो में काफी रोष है। एडीसी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अप्रैल 2025 से ही बढ़े हुए डीसी रेट मिलेंगे और प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया के बढ़े हुए डीसी रेट की अधिसूचना एक दो दिन जारी कर दी जाएगी।
प्रशासन के अनुसार 6 से 10 फीसद का इजाफा होने की उम्मीद है। सरकारी विभागों के निजी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी नए डीसी रेट का लाभ मिलेगा। यह रेट सिर्फ 8 घंटे की सेवाओं के लिए हैं ।कर्मचारियों की जाइंट एक्शन कमेटी ने 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाने की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।