Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलो सर आपका बिजली बिल बकाया है, कनेक्शन कट जाएगा... ऐसी काल और मैसेज आए तो यहां करें संपर्क

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 09:40 AM (IST)

    हेलो सर आपका बिजली बिल बकाया है इसलिए घर पर लगा बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। चंडीगढ़ के लोगों को आए दिन इस तहर के मैसेज और फोन काल आ रहे हैं। कई लोग तो डर के मारे मैसेज में दिए नंबर पर काल कर ठगी का शिकार हुए हैं।

    Hero Image
    चंडीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने अलर्ट सर्कुलर भी जारी किया है। सांकेतिक फोटो

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। हेलो सर आपका बिजली बिल बकाया है, कुछ ही घंटे में बिजली कनेक्शन (Power Connection) कट जाएगा। इस तरह के मैसेज (Massage) और काल्स (Calls) ट्राईसिटी में लोगों को धड़ाधड़ आ रहे हैं। दरअसल यह मैसेज और काल साइबर अपराधी (Cyber Crime) कर रहे हैं। इस झांसे में आने वाले कुछ लोगों से साइबर अपराधी ठगी भी कर चुके हैं। इसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) और साइबर थाना पुलिस (Chandigarh Cyber police) ने अलर्ट सर्कुलर जारी भी किया है। इस तरह के काल और मैसेज आने के बाद तुरंत बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में संपर्क करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ सहित पंचकूला और मोहाली में भी फर्जी मैसेज वाट्सएप पर भी खूब चल रहा है। इसमें लोगों को मैसेज आ रहा है। इसमें लिखा है कि रात 9.30 बजे आपकी बिजली सप्लाई विभाग बंद कर देगा। इसके पीछे कारण बताया गया है कि आपका पिछला बिल अपडेट नहीं हुआ। ऐसे में अपने इलेक्ट्रिसिटी अफसर से 9733670859 पर संपर्क करें। यह फर्जी नंबर अब बंद आ रहा है।

    वहीं, चंडीगढ़ बिजली विभाग से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें कई उपभोक्ताओं की शिकायतें आई हैं कि उनके मोबाइल पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं। विभाग का कहना है कि यह फर्जी मैसेज है और इनसे बच कर रहें। विभाग की तरफ से किसी भी उपभोक्ता को ऐसे मैसेज नहीं भेजे गए हैं।

    किस तरह से बचें - रश्मि शर्मा डीएसपी साइबर

    डीएसपी साइबर रश्मि शर्मा ने बताया कि सबसे पहले आप खुद और घर वालों को साइबर ठगी, बैंक फ्राड या इस तरह के दूसरे धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को केयाईसी (KYC) या किसी भी बात के लिए ओटीपी (OTP) शेयर न करें। किसी भी तरह के फोन या मैसेज को पहले जांच परख लें। बिजली विभाग की तरफ से बिल बकाया का मैसेज या काल करने पर तुरंत अपने सब डिवीजन दफ्तर में जाकर संपर्क करें।

    धोखाधड़ी होने पर तुरंत करें शिकायत

    टोल फ्री - 112 पर काल करें। यहा तैनात ट्रेंड पुलिसकर्मी आपकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लेंगे।

    टोल फ्री - 1930 पर काल करें।

    गोल्डन आवर 36 घंटे में शिकायत करने पर आपके अकाफंट से ट्रांजेक्शन के पैसे रोक वापस करवाने का अवसर होता है। इस तरह कई लोगों के पैसे वापस भी पुलिस करवा चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner