Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति चुनाव में आप विधायक कर सकते हैं क्रास वोटिंग

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 08:33 AM (IST)

    राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी के विधायक क्रास वोटिंग कर सकते हैं। पार्टी नेता एचएस फूलका पहले ही पार्टी लाइन से अलग मीरा कुमार का समर्थन न करने की बात कह चुके हैं।

    राष्ट्रपति चुनाव में आप विधायक कर सकते हैं क्रास वोटिंग

    जेएनएन, चंडीगढ़। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज थोड़ी देर में मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मीरा कुमार के समर्थन का एलान किया है, लेकिन एचएस फूलका ने मीरा कुमार को वोट नहीं देने की घोषणा कर दी है। इससे राज्य में क्रास वोटिंग की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा रविवार को विधायकों के साथ डिनर रखा गया था, जिसे अंतिम समय में रद कर दिया गया। कांग्रेस विधायकों ने मुख्‍यमंत्री के साथ सुबह ब्रेकफास्ट किया और इसके बाद मतदान के लिए विधानसभा पहुंचेंगे।

    वहीं, अकाली दल के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई में अकाली दल के सभी 15 विधायक व भाजपा के तीन विधायक राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे।

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव पर आप में तनातनी, मीरा को समर्थन से पार्टी में दोफाड़

    कोई सांसद नहीं डालेगा विधान सभा में वोट

    कोई भी सांसद पंजाब विधान सभा में मतदान नहीं करेगा। चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिए थे कि अगर कोई भी सांसद अगर वोट डालना चाहता है तो उसे पूर्व में सूचना देनी होगी। लेकिन किसी भी सांसद ने इस संबंधी सूचना नहीं दी है। जिससे स्पष्ट है कि कोई भी सांसद पंजाब विधान सभा में वोट नहीं डालेगा।

    विधानसभा की सुरक्षा कड़ी

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले पीईटीएन के कारण पंजाब विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विधानसभा में विधायकों के साथ आने वाले सभी समर्थकों पर कड़ी नगर रखी जाएगी। हालांकि सुरक्षा में अभी कोई आमूलचूल परिवर्तन तो नहीं किया गया है, लेकिन सतर्कता बरतने की आदेश दिए गए हैं।

    पंजाब की जागरण विशेष खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें