Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में बरपा कोरोना का कहर... सेक्टर-20 का श्मशानघाट फुल, संस्कार के लिए एक साथ आए 23 शव

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 05:06 PM (IST)

    पंचकूला जिले में कोरोना खूब कहर बरपा रहा है। संक्रमण अब तक कई जिंदगियां लील चुका है। वहीं वीरवार को जो हुआ वह सबके लिए हैरान करने वाला था। पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित श्मशानघाट में एक साथ 23 शव संस्कार के लिए पहुंचे।

    Hero Image
    पंचकूला के श्मशानघाट में संस्कार के लिए एक साथ आए 23 कोरोना संक्रमितों के शव

    पंचकूला, जेएनएन। पंचकूला जिले में कोरोना खूब कहर बरपा रहा है। संक्रमण अब तक कई जिंदगियां लील चुका है। वहीं, वीरवार को जो हुआ वह सबके लिए हैरान करने वाला था। पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित श्मशानघाट में एक साथ 23 शव संस्कार के लिए पहुंचे थे। इन सभी लोगों की मौत की वजह सिर्फ और सिर्फ कोरोना संक्रमण ही था। एक साथ 23 शव आने पर श्मशानघाट फुल हो गया। इसके बाद 8 शवों को सेक्टर 28 में दाह संस्कार के लिए भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला के सेक्टर-20 के शमशानघाट को प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के शवों के संस्कार के लिए तय किया गया है। यहा केवल कोरोना से जान गंवाने वालों का ही संस्कार किया जा रहा है। लेकिन वीरवार को एक साथ 23 कोरोना शव संस्कार के लिए आ जाने से परेशानी खड़ी हो गई। क्योंकि श्मशान में इतनी जगह नहीं थी कि सभी शवों का संस्कार किया जा सके।

    नगर निगम के असिस्टेंट सेनिटेशन इंस्पेक्टर अजय सूद ने बताया कि प्रतिदिन 15 से 16 शव कोरोना संक्रमित मरीजों के ही शव आते थे, लेकिन आज 23 शव एक साथ आए हैं। जिसके चलते श्मशानघाट में शव के संस्कार के लिए कोई जगह नहीं बची थी। इसके बाद यह फैसला किया गया कि 15 शवों का सेक्टर 20 और बाकि आठ शवों को सेक्टर 28 स्थित श्मशानघाट में जलाया जाए।