Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid New Variant: चंडीगढ़ में सामने आया कोरोना के नए वेरिएंट का मामला, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हिदायतें

    कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामले देशभर में सामने आने के बाद शहर में स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। रविवार को शहर में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे में 46 लोगों की कोरोना जांच की जिसमें से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर 43 की एक महिला की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Sun, 24 Dec 2023 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ में सामने आया कोरोना के नए वेरिएंट का मामला

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामले देशभर में सामने आने के बाद शहर में स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। रविवार को शहर में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे में 46 लोगों की कोरोना जांच की, जिसमें से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर 43 की एक महिला की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, शहर के किसी भी अस्पताल में कोई संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। संक्रमण दर 2.17% दर्ज की गई है। शहर में इससे पहले 18 नवंबर को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला था।

    1422664 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी

    कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 100700 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 1185 कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। आज तक 1422664 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

    भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की हिदायत 

    चार दिन पहले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए यूटी प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की जारी की थी। लोगों से अपील की गई थी कि यदि जरूरी हो तभी भीड़भाड़ वाले एरिया में जाएं और एहतियातन मास्क लगाएं।