Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों ठगने वाला दंपती गिरफ्तार, 200 शिकायतें और 15 एफआईआर, चंडीगढ़ में चलाते थे तीन इमिग्रेशन फर्म

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:54 AM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है। ये दंपती चंडीगढ़ में तीन इमिग्रेशन फर्म चलाते थे और इन्होंने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपितों को पटियाला से पकड़ा है और उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं।

    Hero Image
    दंपती शिकायतों के डर से दफ्तरों पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। पटियाला में पकड़े गए।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले इमिग्रेशन फर्म के मालिक दंपती को सेक्टर-17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब के सुनाम निवासी अनुभव गर्ग और उनकी पत्नी आकांक्षा को पटियाला से पकड़ा गया। दोनों पटियाला के घुम्मन नगर में परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहे थे। अनुभव को पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि आकांक्षा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार दंपती के खिलाफ लगभग 15 एफआईआर दर्ज हैं और लगभग 200 लोगों ने शिकायत की है। ठगी की रकम लगभग चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दंपती ने मिलकर सेक्टर-17 में वर्ल्ड वाॅक इमिग्रेशन, एशियन मैन पावर और वाइट होर्स इमिग्रेशन नाम से तीन इमिग्रेशन फर्म संचालित की। वर्ल्ड वाॅक और वाइट होर्स को अनुभव गर्ग चला रहा था, जबकि एशियन मैन पावर को उसकी पत्नी आकांक्षा संचालित कर रही थी।

    इन फर्मों के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि पैसों के लेन-देन की सारी ट्रांजेक्शन दंपती के बैंक खातों के माध्यम से की गई थी। दंपती शिकायतों के डर से दफ्तरों पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने पंजाब-हरियाणा में छापेमारी के दौरान पटियाला से दोनों को गिरफ्तार किया और चंडीगढ़ लेकर आए।