Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Vaccination: चंडीगढ़ में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 11:20 AM (IST)

    चंडीगढ़ की स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर अमनदीप कौर कंग ने वीरवार सुबह 10 बजे से गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 में शहर के 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करवाया। शहर के 22 सरकारी और 19 प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण।

    चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ सहित पूरे देश में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है। चंडीगढ़ में बनाए गए सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में भी तैयारियों पूरी हैं। चंडीगढ़ की स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर अमनदीप कौर कंग ने वीरवार सुबह 10 बजे से गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 में शहर के 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर डॉ. अमनदीप कौर कंग ने बताया कि शहर के 22 सरकारी अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोगों को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि 19 प्राइवेट हॉस्पिटलों में टीकाकरण के लिए लोगों को 250 रुपये शुल्क अदा करना होगा। डॉ. कंग ने बताया कि अब तक हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से 60 साल की उम्र के बीच के लोग और 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन के कुल 77,659 लोगों ने अब तक अपना टीकाकरण लगवाया है। इसमें सबसे अधिक सीनियर सिटीजन शामिल हैं। शहर में करीब 31,363 सीनियर सिटीजन टीकाकरण का करा चुके हैं।

    उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग का फोकस शहर में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कर उन्हें सुरक्षित करना है। शहर की आम जनता का टीकाकरण कब शुरू होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार समिति के फैसले के बाद ही जून के शुरुआत में आम लोगों की वैक्सीनेशन शुरू हो सकती है। इस पर अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय का होगा।