पंजाब को दहलाने की साजिश, BKI के टारगेट पर बड़े नेता; 30 दिनों में एक दर्जन से अधिक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा है। आईएसआई बब्बर खालसा इंटरनेशनल और नशा तस्करों के माध्यम से राज्य को अस्थिर करने की योजना है। सुरक्षा एजेंसियों ने राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग की आशंका जताई है। पुलिस ने कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

रोहित कुमार, चंडीगढ़। पाकिस्तान पंजाब में लगातार बड़ी घटना का अंजाम देने की साजिश कर रहा है। खुफिया एजेंसी आईएसआई बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), पाकिस्तानी हथियार व नशा तस्करों और गैंग्सटरों के जरिए राज्य को अशांत करने की योजना बना रही है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग की प्लानिंग की गई थी।
पिछले एक महीने में पंजाब पुलिस ने बीकेआइ व पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े एक दर्जन से अधिक माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। अप्रैल में तो एक ही दिन में 13 आतंकी, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था, दबोचे गए थे।
इनके पास से बड़ी मात्रा में आइईडी, आरडीएक्स, ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद हुए। यह बरामदगी इस बात का सबूत है कि सीमा पार से लगातार राज्य को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं। खास बात यह है कि हथियारों की बरामदगी के बावजूद पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब में लगातार नई खेप भेज रहा है।
पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा नेटवर्क
जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी तस्कर सिकंदर नूर और काका, दुबई का गैंग्सटर नमित शर्मा, अमेरिका में बैठा हुसनदीप सिंह और पाकिस्तान में बैठा कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा इस पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहे हैं। इनके साथ गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू, लारेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ जैसे अपराधी भी सक्रिय हैं।
जुलाई-अगस्त में पकड़े बड़े आतंकी मॉड्यूल
- 2 जुलाई : सरहद पार से चलाए जा रहे तस्करी नेटवर्क का अमृतसर में पर्दाफाश। आठ पिस्तौलें, 1 किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपये सहित तीन बदमाश पकड़े।
- 4 जुलाई: अंतरराष्ट्रीय नार्को आर्मज नेटवर्क का भंडाफोड़। अमृतसर से 1.15 किलो हेरोइन, 5 आधुनिक हथियार, 9.7 लाख ड्रग मनी सहित नौ काबू।
- 5 जुलाई : नशा तस्करी नेटवर्क अमृतसर में पकड़ा। पांच किलो हेरोइन सहित चार गिरफ्तार
- 9 जुलाई : गुरदासपुर से बीकेआइ की साजिश नाकाम। दो एके 47 राइफलें, दो ग्रेनेड बरामद।
- 15 जुलाई : जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 5 बदमाश दो पिस्तौलों के साथ पकड़े।
- 17 जुलाई : अमृतसर से सरहद पार से आए 10 पिस्तौल सहित एक काबू।
- 20 जुलाई : पटियाला में बीकेआइ माड्यूल पकड़ा। तीन गिरफ्तार। दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल बरामद।
- 29 जुलाई : अमृतसर में पाकिस्तानी तस्कर का गुर्गा पांच पिस्तौलों के साथ पकड़ा।
- 1 अगस्त : सरहद पार से आए सात पिस्तौल सहित तीन गिरफ्तार।
- 7 अगस्त : अमृतसर में सात पिस्तौल सहित चार गिरफ्तार।
- 7 अगस्त : बीकेआइ की साजिश नाकाम। तरनतारन से आइईडी बरामद।
- 12 अगस्त : नवांशहर ग्रेनेड हमले में बीकेआइ के पांच सदस्य काबू।
- 14 अगस्त : बीकेआइ से संबंधित दो युवक दो ग्रेनेड व पिस्तौल सहित काबू।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।